Live Breaking News: राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू, गर्मी और बढ़ते तापमान से मिली राहत

प्रिंस कुमार Apr 26, 2024, 20:56 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.



 



 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Voting Percentage: गौतम बुद्ध नगर में शाम 6 बजे तक हुआ 51.92 % मतदान हुआ 
    नोएडा की करीब 100 हाईराइज सोसाइटीज में पोलिंग बूथ लगाने के बावजूद भी 3 लोकसभा चुनावों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की नोएडा विधानसभा में सबसे कम मतदान- 46.48 फ़ीसदी नोएडा विधानसभा में 2014 में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2019 में 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. दादरी में 50.82%, खुर्जा में 57.02%, जेवर में 52.92%, सिकंदराबाद में 58.61%. 

  • Delhi Rain: राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू, गर्मी और बढ़ते तापमान से मिली राहत 

  • Delhi News:  तिहाड़ में कैदी हाथ से बना रहे खतरनाक हथियार, 60 चाकू व 40 सुए बरामद 
    तिहाड़ में कैदी हाथ से बना रहे खतरनाक हथियार. प्रशासन लाचार. जनवरी से अभी तक करीब 60 चाकू व 40 सुए बरामद हो चुके हैं. 

  • Haryana News: मुझे पूरा विश्वास है, विपक्ष (कांग्रेस) दौड़ से बाहर है- मनोहर लाल

  • Congress CEC Meet: कल होगी कांग्रेस CEC की बैठक, अमेठी-रायबरेली की सीटों को लेकर होगी चर्चा

  • Jind News: 28 को जींद में बीरेंद्र सिंह के साथी संगठन ने बुलाई बैठक 
    28 को जींद में बीरेंद्र सिंह के साथी संगठन ने बैठक बुलाई. चुनाव में प्रभावी भूमिका पर चर्चा होगी. चौधरी बीरेंद्र सिंह व सांसद बृजेंद्र सिंह शामिल होंगे. जींद में 28 तारीख को 11 बजे दीप होटल में बैठक बुलाई. 

  • Ghaziabad Lok Sabha Election: गाजियाबाद में 5 बजे कर 48.2% हुआ मतदान

     

  • Lok sabha Election 2024: 6 बजे के बाद से दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद ही मतदाता अब कर सकेंगे मतदान

  • Heart Transplant: पाकिस्तान के कराची की 19 वर्षीय लड़की आयशा राशिद का चेन्नई में सफल हृदय प्रत्यारोपण किया गया.

  • Gautam Budh Nagar Election: गौतमबुद्ध नगर में 5 बजे तक 51.60 % हुआ मतदान
    नोएडा- 45.69 % 
    दादरी- 50.8 % 
    जेवर- 52.97 % 
    सिकंदराबाद- 58.65 % 
    खुर्जा- 56.98 % 
  • Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने गुना में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ डांस किया. 

  • Delhi News: एवेन्यू कोर्ट ने BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें आगे की जांच करने और एक कोच का कॉल डिटेल रिकॉर्ड पेश करने की मांग की गई थी.

     

  • Delhi News: मेयर चुनाव ने होने पर शैली ओबेरॉय ने कहा कि हम कानूनी राय लेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे

  • Noida Voting Percentage: गौतम बुद्ध नगर में 3:00 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 44.01%
    नोएडा- 40.02 % 
    दादरी - 43.94 % 
    जेवर- 44.4 % 
    सिकंदराबाद- 48.64 %
    खुर्जा -- 47.07 % कुल 

     

  • Lok Sabha Election: उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने यमुना विहार में रोड शो किया

  • Delhi Fire: नारायणा में एक प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, दमकल की 9 गाडियां पाया काबू
    नारायणा इलाके में सीबी ब्लॉक में एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लगी. दमकल की 9 गाडियां आग बुझाने में जुटी. डेढ़ बजे के करीब आग लगी थी. आग पर काबू पाया गया. 

  • Delhi AAP Election Campaign: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के साथ पूर्वी दिल्ली में उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में प्रचार किया

  • Lok Sabha Election 2024 Voting : गौतमबुद्धनगर में युवा से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा चुनावी जोश, सुबह से ही बूथों पर लगी वोटर्स की कतार.

  • JJP Pradesh Adhyaksh Brij Singh: जेजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो चुका है. पार्टी ने बृज सिंह को पार्टी का हरियाणा में चेहरा बनाया है. इससे पहले निशान सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में जेजेपी का दामन छोड़ दिया था.

  • Delhi News Live Update: दिल्ली की आबकारी मामले में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 म‌ई तक के लिए बढाई. इस सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. कोर्ट ने ED को 8 म‌ई तक का समय दिया. कोर्ट ने कहा कि दस्तावेजों के निरीक्षण को लेकर ED 8 म‌ई दोपहर 12 बजे तक अपना जवाब दाखिल करें.

  • Lok Sabha Election: BJP प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा अपने परिवार के साथ वोट डालने आए.

  • Lok Sabha Election 2024:  BSP नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने परिवार सहित डाला वोट. वोटिंग के बाद किया दावा- बसपा पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी.

  • Live Update News: MCD सदन में निंदा प्रस्ताव पास करके मेयर ने सदन स्थगित को स्थगित किया.

     

  • MCD सदन में हंगामा

    Live Update News: MCD मेयर चुनाव को लेकर हंगामा तेज. सदन में पहुंची मेयर. आम आदमी पार्टी के पार्षद और बीजेपी के पार्षदों हाथ में प्ले कार्ड लेकर लगातार कर रहे हैं एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की.

  • Lok Sabha Election: हेमा मालिनी ने कहा, "जितना काम मैंने मथुरा के लिए किया, उतना किसी और शहर में नहीं हुआ होगा."

  • Lok Sabha second Phase: EVM-VVPAT पर SC का बड़ा फैसला सभी VVPAT पर्ची की गिनती की मांग खारिज.

  • Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार में उतरीं सुमन सैनी. करनाल में कई कार्यक्रमों में हुईं शामिल. BJP के पक्ष में वोट की अपील.

  • Lok Sabha Second Phase Election: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी. लोकसभा के चुनाव के लिए लोगों को किया जा रहा है प्रोतसाहित.

     

  • Lok Sabha Second Phase Election: गौतमबुद्ध नगर में सुबह 9 बजे तक 12.8 प्रतिशत मतदान.

  • Lok Sabha Second Phase Election: गाजियाबाद के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

  • Lok Sabha election 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला.

  • Delhi News Live Update: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन का छुपा हुआ एजेंडा है कि SC, ST और OBC के अधिकारों को छीनना और मुसलमानों को देना है."

  • Lok Sabha Election 2024: वोट के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन

    मेरठ के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी है. सुबह से मतदान चल रहा है, लोगों के साथ बातचीत है. अपने मुद्दों को बता रहे हैं. किसी के लिए विकास मुद्दा है तो किसी के लिए महंगाई.

  • Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. वीडियो सुपर एमआईजे सेक्टर-93 सामुदायिक केंद्र से है.

  • Lok Sabha Election: PM मोदी की मतदान की अपील मतदाता रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करें.

  • Delhi News Live Update: CM केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर. केजरीवाल को 5 दिनों तक इंसुलिन देने का सुझाव.

  • Ghaziabad Voting: गाजियाबाद लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार अतुल गर्ग भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे. अतुल गर्ग ने लोगों से घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की.

  • Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने UP में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.

  • Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान है. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

  • Lok Sabha 2nd Phase Election: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत NCR की दो सीटों पर आज मतदान होगा. इन सीटों में गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर का नाम शामिल है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link