BJP Loksabha Seat Announcement: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूची का ऐलान कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आज सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि फिलहाल 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 सीट्स पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ है. वहीं, दिल्ली की 7 में से 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनोद तावड़े ने दिल्ली लोकसभा की पांच सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, वो इस प्रकार हैं.
चांदनी चौक से प्रवीन खंडेलवाल
उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी
नई दिल्ली से बांसुरी स्वाराज
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी


बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी का नाम शामिल
भारती की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी चुनाव में जगह मिला है. बांसुरी स्वराज जनकल्याण की मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहती हैं. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है और काफी प्रखरता से मुद्दों को लेकर अन्य पार्टियों पर हमलावर रहती हैं. वहीं, इस लिस्ट में मनोज तिवारी एक ऐसे उम्मीदवार हैं, जो अपना टिकट बचाने में कामयाब हो पाए हैं. मनोज तिवारी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्में करने के बाद राजनीति में एंट्री ली थी. राजनीति में आने से पहले मनोज तिवारी को कई भोजपुरी एल्बम में देखा गया है.


इन लोगों का नाम भी शामिल
वहीं, इस लिस्ट में CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का नाम शामिल है. इसके साथ-साथ कमलजीत शेहरावत जो दक्षिणी दिल्ली की मेयर रह चुकी हैं उनका नाम शामिल है. इसके साथ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का नाम भी शामिल है. रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में कई मुद्दों पर आम आमदी पार्टी की सरकार के ऊपर हमलावार देखे गए हैं.