श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन का किया गया आयोजित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2588990

श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन का किया गया आयोजित

Paonta Sahib News: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. इस अवसर पर गुरबाणी सहित शस्त्र विद्या और प्राचीन युद्ध कलाकार प्रदर्शन किया.

श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन का किया गया आयोजित

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष में आज ऐतिहासिक गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में फूलों से सजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान रहे. स्कूल के बच्चों और गतका पार्टियों ने गुरबाणी सहित शस्त्र विद्या और प्राचीन युद्ध कलाकार प्रदर्शन किया.

दशमपिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा बसाए पांवटा साहिब नगर में उनका 358वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंडपाठ आंरभ हुए हैं. अखंडपाठ का भोग 6 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा. 6 जनवरी को रागी जत्थे, ढाढी जत्थे, कथा प्रचारक गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालेंगे. 

Weather News: अब तक के इतिहास में शिमला का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया 3 जनवरी

प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन मुख्य गुरुद्वारे से आरंभ होकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी चौक तक गया और वापस गुरुद्वारे में आकर समाप्त हुआ. नगर कीर्तन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न झांकियां प्रदर्शित की गईं. इसके साथ ही रागी और ठाड़ी जत्थे गुरबाणी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता का बखान करते नजर आए.

इस दौरान प्राचीन शस्त्र और प्राचीन युद्ध कला 'गतका' के प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया. फूलों से सजे वाहन में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी. प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया है. प्रकाश पर्व पर भाग लेने के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर से बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचे हैं. अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे में ठहरने और खाने पीने के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news