Delhi News: BJP के 9 साल के काम का बखान, किसी ने कहा महापुरुष, किसी ने बताया PM मोदी को महान
Delhi News: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और BJP सांसद हंस राज हंस ने BJP सरकार के 9 साल के काम गिनाते हुए PM मोदी को महापुरुष बताया. वहीं UCC पर 13 जुलाई तक इंतजार करने की बात कही.
Delhi News: केंद्र में BJP के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें BJP नेता लोगों के बीच में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और BJP सांसद हंस राज हंस ने BJP सरकार के 9 साल के काम गिनाए. वहीं UCC पर 13 जुलाई तक इंतजार करने की बात कही.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 9 साल में बेमिसाल काम हुए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि 2014 से पहले कोई योजनाएं नहीं थी, लेकिन BJP सरकार आने के बाद 100 से ज्यादा योजनाएं आईं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ, DBT के इस्तमाल हुआ, फर्जी पेंशन को कम करते हुए उसे आधार से लिंक किया गया. पहले मकान बनाने के लिए इंदिरा आवास योजना थी, जिसमें 43,000 रुपये मिलते थे और तमाम तरह की समस्या थीं. मोदी के PM बनने के बाद इन्हें बदला गया और इसे PM आवास योजना का नाम दिया गया. इसमें 43,000 रुपये को बढ़ाकर डेढ़ लाख किया गया और फिर राज्य सरकार के सहयोग से लोगों को ढ़ाई लाख रुपये मिलने लगे. घर बनाने की प्रोसेस में बदलाव आया, फोटो मंगाई जाने लगी औऱ पैसे सीधे लोगों के खाते में आने लगे. आज हमारी योजना गांव-गांव तक पहुंच चुकी है और लगभग 4 करोड़ लोगों को PM आवास दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: आतिशी को मिल सकती है वित्त एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी, सरकार को LG की मंजूरी का इंतजार
शौचालय के विषय पर बोलते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 2015 के आसपास बिल आया और मैं फ्लोर मैनेजमेंट करने गया था, तब वहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री थे जिन्होंने कहा कि 10 करोड़ शौचालय नही बनेंगे. उन्होंने मुझे 1 करोड़ टारगेट रखने की सलाह दी, मुझे बिल का सपोर्ट लेना था तो बात सुननी पड़ी. 11.5 करोड़ टॉयलेट बने.
आतंकवादी घटना पर दूसरे देश मे घुसकर भी आतंकी अड्डो को ध्वस्त करने वाले देश का दर्जा भारत को मिला, जो पहले अमेरिका और इजरायल ही करते थे. भारत तीसरा देश बना जो दूसरे के यहां घुसकर भी ये काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें-Yamunanagar News: यमुनानगर में गौरवशाली भारत रैली में शामिल हुए राजनाथ सिंह, राहुल गांधी पर कसा तंज
साउथ ईस्ट के देशों का जिक्र करता हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि दूसरे देश के PM, मोदी का पांव छूते हैं. वहां देश मे आलोचना हुई तो उन्होंने मोदी को गुरु बताया. उन्होंने कहा कि कोविड आया तो दूसरे देशों से बात की. आइलैंड 1 करोड़ जनसंख्या वाला देश है, दवा की सख्त जरूरत होने पर सबने मना किया, लेकिन मोदी से मदद मांगी और दूसरे दिन एयर इंडिया का जहाज आ गया.सेकंड वेव में टीके की मांग थी, मोदी ने फिर टीके भेज दिए. इसके साथ ही हाल ही में PM मोदी की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 3 दिन तक US के PM, भारतीय PM के साथ रहे ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. सेवा बीजेपी का ध्येय है सुशासन, गरीब कल्याण ये तीन मकसद हैं. वहीं UCC पर 13 जुलाई तक इंतजार करने की बात कही.
BJP सांसद हंस राज हंस ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजों के जाने के बाद कुछ लोग अंग्रेज जैसे ही आ गए. भारत की धरती जिस शख्सियत का इंतजार कर रही थी, वतन की मिट्टी को महबूब बनाने वाला, धरती का भगवान जिसे अपनी मां में नजर आता है उसका नाम है नरेंद्र मोदी. महामारी के वक्त देश के लोगों के साथ कई देशों को भी वैक्सीन दी. जब रामजन्मभूमि का सवाल उठा तो ये महापुरूष आए और कहा कि इस बार दीवाली पर दीपमाला वहीं मनाएंगे. कश्मीर से धारा 370 हटाई. हेल्थ के क्षेत्र में काम करते हुए सबसे बड़े आयुर्वेदिक अस्पतालका उद्घाटन किया. फ्लाईओवर, अंडरपास बनाए. 9 साल में देश के विकास के लिए काफी काम किया गया है.