Charkhi Dadri Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर 2016 को चरखी दादरी को 22 वें जिले के रूप में अधिसूचित किया. चरखी दादरी जिले में बाढड़ा और दादरी 2 ही विधानसभा सीटें आती हैं. चरखी दादरी में साल 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. साल 2019 में जिले में 3.81 लाख मतदाता थे, जो साल 2024 के चुनाव में बढ़कर 4 लाख, 06 हजार, 316 हो गए. इनमें से 2,14,072 पुरुष और 1,92,243 महिला मतदाता हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता है. चरखी दादरी में 69.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिसमें बाढ़डा सीट पर सबसे ज्यादा 71.6 फीसदी और दादरी में 66.6 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Election 2024)
चरखी दादरी की दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुनील सतपाल सांगवान को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से मनीषा सांगवान, AAP ने धनराज सिंह और BSP ने आनंद श्योराण को टिकट दी है. दादरी विधानसभा सीट में 2,08,350 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,09,751 और 98,599 महिला मतदाताओं का नाम शामिल है. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से आईएनएलडी के राजदीप ने जीत हासिल की थी, वहीं बीजेपी उम्मीदवार सोमवीर सांगवान दूसरे नंबर पर रहे. साल 2019 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने पहलवान बबीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वो चुनाव नहीं जीत पाई. 2019 के चुनाव में सोमवीर सांगवान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की. 


बाढड़ा विधानसभा सीट (Badhra Assembly Election 2024)
बाढड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी ने उम्मेद सिंह को टिकट दी है. वहीं कांग्रेस से सोमवीर सिंह, AAP से राकेश चांदवास और जेजेपी से कर्नल यशवीर सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,97,966 मतदाता हैं, जिसमें 1,04,321 पुरुष, 93,644 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के सुखविंदर श्योराण ने जीत हासिल की थी. वहीं साल 2019 के चुनाव जेजेपी की नैना सिंह चौटाला यहां से विधायक बनीं.