फडणवीस CM बनते हैं तो शिंदे के लिए BJP के पास है प्लान B, महाराष्ट्र में नई सरकार गठन पर बड़ी खबर
Advertisement
trendingNow12530470

फडणवीस CM बनते हैं तो शिंदे के लिए BJP के पास है प्लान B, महाराष्ट्र में नई सरकार गठन पर बड़ी खबर

Maharashtra Chuanv Result: महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन, इस बीच खबर आ रही है कि अगर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनते हैं तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए बीजेपी के पास प्लान बी भी है.

फडणवीस CM बनते हैं तो शिंदे के लिए BJP के पास है प्लान B, महाराष्ट्र में नई सरकार गठन पर बड़ी खबर

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. अब ये बहस छिड़ गई है कि अगला सीएम कौन होगा? सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP के देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे या फिर मौजूदा मुख्यमंत्री और जिनकी अगुवाई में महायुति ने चुनाव लड़ा, एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम बनेंगे. महायुति में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली है. बीजेपी को 132 शिवसेना को 54 और एनसीपी अजित को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इस बीच शिवसेना के सभी विधायकों ने एकमत से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को विधायक दल का नेता चुन लिया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों को धन्यवाद किया.

दिल्ली आ रहे फडणवीस, शिंदे और अजित पवार

इस बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजीत पवार (Ajit Pawar) दिल्ली आ रहे है. बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं की आज (25 नवंबर) शाम को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक होगी. एकनाथ शिंदे आज शाम तक पहुंचेंगे, जबकि श्रीकांत शिंदे दिल्ली पहुंच गए है. इस बीच खबर है कि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में 3-4 दिन लग सकते हैं.

फडणवीस CM बनते हैं तो शिंदे के लिए BJP के पास प्लान B

अगर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाराष्ट्र की कमान सौंपी जाती है तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए भाजपा (BJP) के पास प्लान बी भी है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे किसी भी कीमत पर सीएम से डिप्टी सीएम का डिमोशन स्वीकार नहीं करेंगे और न ही वह फडणवीस कैबिनेट में रहना चाहेंगे. ऐसे में अगर फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनते हैं तो शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे को दिल्ली जाना होगा.

ये भी पढ़ें- CM योगी ने 5 महीने बदल दिया पूरा गेम? अखिलेश यादव से कहां हो गई गलती

बीजेपी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को दिल्ली आने का न्योता दे सकती है और एकनाथ शिंदे नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. इस बात की बहुत कम संभावना है कि एकनाथ शिंदे 2019 वाली कहानी रिपीट करेंगे, जब मुख्यमंत्री पद के चलते उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी. उन्होंने उद्धव का हाल देख ही लिया है. ऐसे में उनके पास दिल्ली आने का बेहतर विकल्प है.

फिर से 1 सीएम और 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला

सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान से मीटिंग के लिए देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली में उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक होगी. वहीं, जानकारी ये भी आ रही है कि महाराष्ट्र में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री का पुराना फॉर्मूला लागू रहेगा. हालांकि, मुख्यमंत्री कौन होगा और डिप्टी सीएम कौन होगा, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. तीनों पदों के लिए नाम दिल्ली से ही तय होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news