Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को लुभाने और दूसरे दलों को दरकिनार करने का खेल बदस्तूर जारी है. इधर देश में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को करीब एक माह ही बचा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यह सवाल किया है कि दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी की परेड में भाग लेने से क्यों रोका जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये किस किस्म की राजनीति है 
केजरीवाल ने कहा कि पिछले कितने वर्षों से दिल्ली की झांकी 26 जनवरी की परेड में शामिल नहीं हुई है, जबकि राजधानी की झांकी तो हर साल शामिल होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर यह किस किस्म की राजनीति है. केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें दिल्ली और दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों है और ऐसी स्थिति में आखिर दिल्ली वाले इन लोगों को वोट क्यों दें.


दिल्लीवासियों के लिए एक स्पष्ट योजना हो
केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों के लिए एक स्पष्ट योजना और दृष्टिकोण होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग केंद्र सरकार से यह पूछने के लिए स्वतंत्र हैं कि उन्हें क्यों नजरअंदाज किया जा रहा हैं. यह मुद्दा न केवल दिल्ली के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न राज्यों की झांकियां शामिल होती हैं. यह परेड देश की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक होती हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है,लेकिन यहां की झांकी का इस परेड में शामिल न होना एक गंभीर मुद्दा है.
 
BJP आम आदमी पार्टी को गाली देने में व्यस्त 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की झांकी पिछले कई वर्षों से 26 जनवरी की परेड में शामिल नहीं हुई है. क्या यह दिल्ली और दिल्लीवासियों के प्रति नफरत का संकेत है. उनका तर्क है कि राजधानी की झांकी को हर साल शामिल होना चाहिए, ताकि दिल्लीवासियों को गर्व महसूस हो. आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास दिल्लीवासियों के लिए कोई योजना या दृष्टिकोण नहीं है. ये केवल आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को गालियां देने में व्यस्त है.इससे दिल्ली के लोगों का क्या भला होगा।


उपराज्यपाल का धन्यवाद
केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जो कमियां बताई हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. मुझे याद है वह नागलोई-मुंडका रोड पर गए थे, वहां पर उन्होंने बताया था कि सड़क पर गड्ढे हैं. हम वहां सड़क बनवा रहे हैं. उपराज्यपाल ने रविवार को भी कुछ ऐसी समस्याएं बताई हैं. हम वहां सफाई करवाएंगे.


इनपुट: आईएएनएस  


ये भी पढ़ें:  एलजी ने AAP सरकार पर साधा निशाना कहा, गलियां लगातार गंदे पानी से भरी रहती हैं...