Ramesh Bidhuri: महिला वोटर्स के लिए BJP दे सकती है रमेश बिधूड़ी की कुर्बानी! कट सकता है कालकाजी से टिकट
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी नेता बिधूड़ी के विवादास्पद बयानों के बाद पार्टी में हलचल मच गई है. पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बिधूड़ी के बयानों पर विचार करने के लिए कम से कम दो बैठकें हो चुकी हैं. इनमें बिधूड़ी को किसी और सीट पर भेजने या उनके टिकट को रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई है.
Delhi Assembly Elections 2025: इस बार दिल्ली के चुनाव में राजनीतिक दलों की नजर विशेष रूप से महिलाओं के वोटों पर है. इसके लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने तरीके से घोषणाएं की है. लेकिन बीजेपी के लिए दिल्ली की कालका जी सीट बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों की वजह से खतरे में पड़ती दिख रही है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में महिला वोटरों की नाराजगी से बचने के लिए भाजपा आलाकमान रमेश बिधूड़ी की टिकट काट सकती है. दरअसल रमेश बिधूड़ी ने हाल ही में प्रियंका गांधी और उसके बाद सीएम आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे भाजपा असहज हो गई है. ऐसी चर्चा है कि भाजपा पार्टी बिधूड़ी को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा बिधूड़ी की जगह किसी महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
बिधूड़ी के विवादास्पद बयान
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी नेता बिधूड़ी के विवादास्पद बयानों के बाद पार्टी में हलचल मच गई है.पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बिधूड़ी के बयानों पर विचार करने के लिए कम से कम दो बैठकें हो चुकी हैं. इनमें बिधूड़ी को किसी और सीट पर भेजने या उनके टिकट को रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई है. बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि बिधूड़ी को प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिए गए बयान के कारण नड्डाजी से फटकार भी खानी पड़ी है. उनके बयानों के चलते पार्टी में कुछ अन्य महिला उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई है, जो कि अभी शुरुआती चरण में है. दक्षिणी दिल्ली से दो बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में जमकर गरजा बुलडोजर, 480 करोड़ की जमीन कराई गई खाली
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कालकाजी इलाके में दिए गए बिधूड़ी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की. बिधूड़ी ने अपने बयान के बाद बैकफुट पर आते हुए माफी मांगी है.
यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने बयानों से विवाद खड़ा किया है. 2023 में, उन्होंने लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी की थी, जो कैमरे में कैद हो गई. इस टिप्पणी को कई राजनीतिक नेताओं ने अशोभनीय बताया था. इसके परिणामस्वरूप, संसद ने इस कार्यवाही को रिकॉर्ड से हटा दिया. बिधूड़ी के बयानों ने न केवल राजनीतिक विवाद पैदा किया, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई.