Delhi Chunav: कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही BJP, अजय माकन पर हो कार्रवाई : आतिशी
![Delhi Chunav: कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही BJP, अजय माकन पर हो कार्रवाई : आतिशी Delhi Chunav: कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही BJP, अजय माकन पर हो कार्रवाई : आतिशी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/26/3545078-atishi.png?itok=5FsXf9f4)
Delhi Election 2025: आतिशी ने कहा कि आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इस फंडिंग में संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रही है.
आतिशी का कांग्रेस पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इस फंडिंग में संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
आप से कांग्रेस के गठबंधन पर आतिशी ने किए सवाल
आतिशी ने सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस को लगता है कि आम आदमी पार्टी एंटी नेशनल है तो उन्होंने लोकसभा में गठबंधन क्यों किया? साथ ही कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में केजरीवाल से कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों करवाया. सीएम आतिशी ने कहा कि अगर कांग्रेस ने माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हम INDIA गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे और उनसे कहेंगे कि कांग्रेस को गठबंधन से अलग करना चाहिए.
अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बीजेपी को जीताने के लिए सांठगांठ की है. उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि अजय माकन और यूथ कांग्रेस के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने उनके और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
बीजेपी के पक्ष में खड़ी कांग्रेस, संजय सिंह का दावा
संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी के पक्ष में खड़ी है और ऐसे कार्य कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में लाभ मिल सके.