East Delhi Lok Sabha Chunav Result: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने की जीत दर्ज, हर्ष मल्होत्रा ने आप उम्मीदवार को हराया
East Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024: पूर्वी दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 93663 वोटों से हराया है. आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 562747 मिले और बीजेपी को 664819 मिले.
East Delhi Election Result 2024: पूर्वी दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 93663 वोटों से हराया है. आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 571156 मिले और बीजेपी को 664819 मिले.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों- शाहदरा, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली की 10 विधानसभा सीट आती हैं. इसमें शाहदरा जिले की शाहदरा और विश्वास नगर, पूर्वी दिल्ली जिले की कृष्णा नगर, गांधी नगर, पतपड़गंज, कोंडली और त्रिलोकपुरी, जबकि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले की ओखला और जंगपुरा विधानसभा सीट आती हैं.
लोकसभा चुनाव में इस सीट पर चार बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी का सांसद रहा है. इस बार इस सीट पर बीजेपी से हर्ष मल्होत्रा तो इंडिया गठबंधन की ओर से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार चुनाव मैदान में आमने सामने थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लोकसभा चुनाव की लाइव रिजल्ट, जानें पूरा अपडेट
क्या रहा है शुरू से सियासी समीकरण
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1967 में हुए थे. भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी हरदयाल देवगन इस सीट से सांसद बनने वाले पहले व्यक्ति थे. दलगत स्थिति पर गौर करें तो पूर्वी दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा बार भगवा फहराया है. 1991 में पहली बार बीजेपी उम्मीदवार बैकुंठलाल शर्मा यहां से चुनाव जीते थे. इसके बाद एक उपचुनाव और तीन आम चुनाव में इस सीट पर बीजेपी का ही सांसद बना. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित 2004 और 2009 का चुनाव जीतकर दो बार संसद पहुंचे.
दो चुनाव से बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा
2014 के चुनाव में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेश गिरी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में उन्हें 5,72,202 (47.83%) वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी के राजमोहन गांधी दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 3,81,739 (31.91%) वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 2,03,240 (16.99%) मत मिले थे. वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा. इस चुनाव में BJP प्रत्याशी गौतम गंभीर को 696,158 (55.35%), कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली को 3,04,934 (24.24%), जबकि आप उम्मीदवार आतिशी को 2,19,328 (17.44%) वोट मिले थे.