Haryana AAP Candidates list:  हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ. जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 20 नामों की घोषणा की है.


इन 20 उम्मीदवारों को आप ने चुनावी मौदान में उतारा: 
1. नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह 
2. कलायत से अनुराग ढांढा
3. पूंडरी से नरेंद्र शर्मा
4.  घरौंडा से जयपाल शर्मा
5. असंध से अमनदीप जुंडला 
6. समालखा से बिट्टू पहलवान
7. उचाना कलां से पवन फौजी 
8. डबवाली से कुलदीप गदराना 
9. रानिया हैप्पी रानियां 
10. भिवानी से इंदु शर्मा 
11. महम से विकास नेहरा
12. रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा 
13. बहादुरगढ़ से कुलदीप छिकारा
14. बादली से रणबीर गुलिया
15. बेरी से सोनू अहलावत शेरिया
16. महेंद्रगढ़ से मनीष यादव
17. नारनौल से रविंद्र मटरू 
18. बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच 
19. सोहना से धर्मेंद्र खटाना
20. बल्लहगढ़ से रविंद्र फौजदार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Haryana BJP Candidates List: हरियाणा की BJP की बची सीटों पर इनको टिकट मिलना और कटना संभव


11 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी कांग्रेस 
आप ने कलायत सीट से अनुराग ढांडा को उम्मीदवार बनाया है, जो कि दिलचस्प है क्योंकि कांग्रेस और आप दोनों ही इस सीट पर समझौता करने को तैयार नहीं थे. आप ने 11 अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां से कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इनमें समालखा से बिट्टू पहलवान, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा और उचाना कलां से पवन फौजी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Congress ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, BJP के मुकेश शर्मा को टक्कर देंगे मोहित ग्रोवर


कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद आप ने जारी की अपनी पहली लिस्ट 
बता दें कि कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के एक दिन बाद आप ने अपने प्रत्याशी की घोषणी की. 


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!