Haryana BJP Candidates List: जुलाना में रोचक हुआ मुकाबला, विनेश फोगाट को टक्कर देने BJP ने इस नेता पर लगाया दांव
Haryana BJP Candidates List: BJP की दूसरी लिस्ट जारी में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया गया है. कैप्टन की सीधी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट से होगी.
Haryana BJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों को नामों की घोषणा की.
विनेश फोगाट को टक्कर देंगे कैप्टन योगेश बैरागी
दूसरी लिस्ट में नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया गया है. कैप्टन की सीधी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट से होगी. बता दें कि कैप्टन योगेश बैरागी भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं.
जानें किसे कहां से मिली टिकट
1. नारायणगढ़ से पवन सैनी
2. पिहोवा से जय भगवान शर्मा (डी.डी. शर्मा)
3. पुंडरी से सतपाल जाम्बा
4. असंघ से योगेन्द्र राणा
5. गनौर से देवेन्द्र कौशिक
6. राई से कृष्णा गहलावत
7. बरोदा से प्रदीप सांगवान
8. जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी
9. नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी
10. डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना
11. ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता
12. रोहतक से मनीष ग्रोवर
13. नारनौल से ओम प्रकाश यादव
14. बावल से डॉ. कृष्ण कुमार
15. पटौदी से बिमला चौधरी
16. नूंह से संजय सिंह
17. फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद
18. पुन्हाना से ऐजाज खान
19. हथिन से मनोज रावत
20. होडल से हरिंदर सिंह रामरतन
21. बड़खल से धनेश अदलखा
पिहोवा से बीजेपी ने बदला उम्मीदवार
पहली लिस्ट में बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बता दें कि पहली लिस्ट में बीजेपी ने पिहोवा से प्रत्याशी कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दी थी. कंवलजीत सिंह ने अपनी टिकट पार्टी को लौटा दी है, जिसके चलते बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में पिहोवा से जय भगवान शर्मा को नया प्रत्याशी घोषित किया है. इस तरह से अब तक बीजेपी ने 87 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!