Haryana Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए लगातार बैठक कर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. हालांकि, इसमें हरियाणा की किसी भी सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में BJP जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. जिसके लिए हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति ने उम्मीदवारों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया है.

 

प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने Zee Media से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि संगठन व मुख्यमंत्री ने मुझे प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य तौर पर नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी व संगठन के वरिष्ठ नेताओं की हरियाणा भवन दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. 

 


 

सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा एक संगठन की पार्टी है, संगठन के ऑब्जर्वर भी बैठक में शामिल हुए थे. जिसके बाद उम्मीदवारों का पैनल बनाकर ऑब्जर्वर के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई केवल 10 लोकसभा सीटों पर प्रभावशाली उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई है. केंद्रीय चुनाव समिति लोकसभा के उम्मीदवारों का चयन कार्यशाली के आधार पर करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BJP हरियाणा के मौजूदा 10 में से 5-6 सांसदों के टिकट काट सकती है. उनकी जगह पर नए उम्मीदवारों को उतारा जाएगा.

 

महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास कर दिया गया है, लेकिन 2029 के लोकसभा चुनाव में 33% महिलाओं को लोकसभा की उम्मीदवारी मिलेगी.

 

Input- Rakesh Bhayana