Haryana Lok Sabha Election: सीसीटीवी की निगरानी में होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना, 400 सुरक्षाकर्मियों की रहेगी पैनी नजर
Haryana Lok Sabha Election 2024 Result: दादरी व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्रों की दादरी में होने वाली मतगणना के दौरान जहां 400 सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर रहेगी. वहीं करीब 220 कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे.
Haryana Lok Sabha Election 2024: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव के दादरी जिला की मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाई जाएगी. दादरी व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्रों की दादरी में होने वाली मतगणना के दौरान जहां 400 सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर रहेगी. वहीं करीब 220 कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे. मतगणना के लिए ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी, प्रत्याशी व एजेंट मोबाईल समेत अन्य संदिग्ध वस्तुएं अपने साथ नहीं जा सकते. लोकसभा के सभी दादरी, भिवानी व महेंद्रगढ़ जिलों के पोस्टल बैलेट की मतगणना का कार्य नारनौल में ही होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मनदीप कौर ने प्रेसवार्ता में लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. डीसी ने बताया कि तीन लेयर की सुरक्षा के दौरान मतगणना एजेंटों सहित सभी कर्मचारी व प्रत्याशियों की तलाशी होगी. माचिस, तरल रसायन व मोबाईल आदि अंदर ले जाने पर पाबंधी रहेगी. ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारीयों को दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग आईकार्ड जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: 4 जून को सभी एग्जिट पोल हो जाएंगे एग्जिट, बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार: AAP
उन्होंने बताया कि मतगणना के लगभग 250 कर्मचारी एवं अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे. मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी होगी. दादरी विधानसभा क्षेत्र के 243 मतदान केंद्रों की मतगणना जनता कॉलेज और 239 मतदान केन्द्रों वाले बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र जेडीकेडी स्कूल के हाल में गिनती होगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में गिनती के दौरान कुल 18 राऊंड होंगे और इसके लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी. मतगणना के दौरान कॉलेज रोड़ बंद रहेगा और लगभग 400 सुरक्षाकर्मी केन्द्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे.
Input: Pushpender Kumar