Haryana AAP Candidates list: AAP की दूसरी लिस्ट में पूर्व BJP मंत्री का भी नाम, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Haryana AAP Candidates list: हरियाणा में AAP ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह का नाम भी शामिल है.
Haryana AAP Candidates list: हरियाणा में सीट शेयरिंग पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बनने के बाद AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसके बाद मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह का नाम भी शामिल है. AAP ने उन्हें हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
1. साढौरा से रीता बामनिया
2. थानेसर से कृष्ण बजाज
3. इंद्री से हवा सिंह
4. रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर
5. आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल
6. बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह
7. बावल से जवाहर लाल
8. फरीदाबाद से प्रवेश मेहता
9. तिगांव से आभाष चंदेला
ये भी पढ़ें- Mahendragarh Election 2024: महेंद्रगढ़ के चुनावी दंगल में किसे मिलेगी जीत, जानें सियासी समीकरण
पहली लिस्ट में इन 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
इन 20 उम्मीदवारों को आप ने चुनावी मौदान में उतारा:
1. नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह
2. कलायत से अनुराग ढांढा
3. पूंडरी से नरेंद्र शर्मा
4. घरौंडा से जयपाल शर्मा
5. असंध से अमनदीप जुंडला
6. समालखा से बिट्टू पहलवान
7. उचाना कलां से पवन फौजी
8. डबवाली से कुलदीप गदराना
9. रानिया हैप्पी रानियां
10. भिवानी से इंदु शर्मा
11. महम से विकास नेहरा
12. रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा
13. बहादुरगढ़ से कुलदीप छिकारा
14. बादली से रणबीर गुलिया
15. बेरी से सोनू अहलावत शेरिया
16. महेंद्रगढ़ से मनीष यादव
17. नारनौल से रविंद्र मटरू
18. बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच
19. सोहना से धर्मेंद्र खटाना
20. बल्लहगढ़ से रविंद्र फौजदार
सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जल्ह ही बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!