JJP-ASP Candidates List: उचाना से दुष्यंत और डबवाली से दिग्विजय लड़ेंगे चुनाव, ASP ने उतारे 4 उम्मीदवार
JJP Candidates First List: जेजेपी और ASP ने बैठक के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में जननायक जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवार, जबकि आजाद समाज पार्टी ने 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. गठबंधन के तहत कुल 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए. जेजेपी ने 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं 4 सीट पर आजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.
बता दें कि जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा दोबारा इस बार चुनाव लड़ेंगे. वहीं उचाना से दुष्यंत चौटाला और डबवाली से दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है.
जननायक जनता पार्टी
1. उचाना - दुष्यंत चौटाला
2. डबवाली - दिग्विजय चौटाला
3. जुलाना - अमरजीत ढांडा
4. दादरी - राजदीप फौगाट
5. गोहाना - कुलदीप मलिक
6. बावल - रामेश्वर दयाल
7. मुलाना - डॉ रविंद्र धीन
8. रादौर - राजकुमार बुबका
9. गुहला - कृष्ण बाजीगर
10. जींद - इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
11. नलवा - विरेंद्र चौधरी
12. तोशाम - राजेश भारद्वाज
13. बेरी - सुनील दुजाना सरपंच
14. अटेली - आयुषी अभिमन्यु राव
15. होडल - सतवीर तंवर
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
16. सढौरा - सोहेल
17. जगाधरी - डॉ अशोक कश्यप
18. सोहना - विनेश गुर्जर
19. पलवल - हरिता बैंसला
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!