Haryana Election 2024: जिसे एक बार नकार दिया जाए, उसे दोबारा मुंह नहीं लगाया जाता: कुलदीप वत्स
Haryana Vidhansabha Chunav: बादली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स ने बीजेपी पर चुनावी प्रहार करते हुए कहा कि जनता ने बादली से ओपी धनखड़ की राजनीति को नकार दिया है और जनता जिसे एक बार नकार देती है तो उसे दोबारा से मुंह नहीं लगाती है. फिर चाहे वह कुलदीप वत्स ही क्यों न हो.
Jhajjar News: झज्जर जिले के बादली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स का चुनाव प्रचार शनिवार को काबिले तारीफ रहा. गांव डावला, बाबरा सहित कई गांवों में ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स के स्वागत में पलख पावड़े बिछा दिए. गांव डावला में ग्रामीणों ने कुलदीप वत्स का अभूतपूर्व स्वागत किया. यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नाचने वाली घोड़ी, ऊंट, जेसीबी और गाजे-बाजे का ग्रामीणों ने विशेष तौर पर प्रबन्ध किया हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की, फूलों की माला पहनाकर और साथ ही ट्रैक्टर में सवार होकर विशाल काफिले के साथ चुनावी सभा स्थल तक ले जाया गया.
कांग्रेस पत्याशी कुलदीप वत्स ने कहा कि पांच अक्टूबर को उन द्वारा की गई जनसेवा का हलके की जनता के सामने पेपर है. इस पेपर में उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि जनता बादली हलके से उन्हें मैरिट देकर विधानसभा में भेजेगी. जिस तरह से ग्रामीणों द्वारा हर गांव में उनका स्वागत किया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि जनता ने उनके सेवा भाव को अपना लिया है.
ये भी पढ़ें: Manish Grover: BJP के पूर्व मंत्री का अजब-गजब प्रचार, सैलून में जाकर की शख्स की मसाज
भाजपा प्रत्याशी ओपी धनखड़ द्वारा चुनाव जीतने के बाद झज्जर जिले में खेल स्टेड़ियम बनवाने के वादे पर जुबानी हमला बोलेते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि धनखड़ बताए कि वह दस साल तक कहा थे. उस दौरान उनकी सरकार थी तो उन्होंने स्टेडियम बनवाने की दिशा में काम क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि जनता ने बादली हलके से ओपी धनखड़ की राजनीति को नकार दिया है और जनता जिसे एक बार नकार देती है तो उसे दोबारा से मुंह नहीं लगाती है. फिर चाहे वह कुलदीप वत्स ही क्यों न हो.
ओपी धनखड़ द्वारा दिए गए एक बयान कि उनकी पार्टी ने महिलाओं को एक तरह से गोद ले लिया है और उन्हें सम्मान भत्ते के तौर पर सरकार बनते ही भाजपा देने वाली है. कुलदीप वत्स बोले कि वह धनखड़ द्वारा दिए गए इस बयान की निंदा करते हैं. कारण यह है कि जिन महिलाओं की कोख से हम पैदा हुए हैं, भला उन्हें हम कैसे गोद ले सकते है. यह बयान ऐसा है जिसकी निंदा की जाए उतना ही कम है. उन्होंने कहा कि धनखड़ साहब के दिन लद चुके है और जनता जिसे नकार देती है उसका कभी भी सार्थक परिणाम नहीं आता.
Input: सुमित कुमार
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!