I.N.D.I.A Alliance Meeting: हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP को जीत मिली. वहीं कांग्रेस केवल तेलंगाना में बहुमत हासिल कर पाई. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन 5 राज्यों के नतीजे से कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं अब INDIA गठबंधन ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाना शुरू कर दी है, इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि 6 दिसबंर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 राज्यों में परिणाम के बाद पहली बैठक
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद ये इंडिया गठबंधन की पहली बैठक है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक में सभी 28 दलों को बुलाया है, ऐसे में नीतीश कुमार का इसमें शामिल नहीं होना कई सवाल खड़े करता है. INDIA गठबंधन की बैठक की खबर सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई थी, उन्होंने बैठक की जानकारी नहीं होने की बात कही थी. नीतीश कुमार, ममता बनर्जी सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाओं से गठबंधन के भविष्य पर भी सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की तबियत खराब होने की जानकारी भी सामने आई है. अब बैठक में शामिल न होने की वजह तबियत है या फिर कुछ और ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 


ये भी पढ़ें- Breaking News: तीनों राज्यों में CM के नाम तय, MP में शिवराज, राजस्थान में वसुंधरा राजे और रेणुका सिंह को मिलेगी छत्तीसगढ़ की कमान- सूत्र


बैठक में ये नेता हो सकते हैं शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में RJD प्रमुख लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शामिल होंगे. 


हार पर मंथन, जीत पर चर्चा
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP की जीत के बाद इस बैठक में कांग्रेस हार पर मंथन करेगी. वहीं दूसरी तरफ अगले 6 महीने में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में शीट शेयरिंग पर भी चर्चा की जा सकती है. 


कब-क्या हुआ
विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, उसके बाद 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक बंगलूरू में हुई. 31 अगस्त-01 सितम्बर तक मुंबई में गठबंधन की तीसरी बैठक हुई, जिसमें गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा गया था. INDIA की तीसरी बैठक के बाद अलग-अलग कमेटियों की बैठक हुई. वहीं अब 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद एक बार फिर INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई गई है.