Ramesh Biduri: प्रियंका के गालों पर कमेंट करने के बाद बिधूड़ी बोले-लालू को नहीं घेरा फिर मुझे क्यों?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2588820

Ramesh Biduri: प्रियंका के गालों पर कमेंट करने के बाद बिधूड़ी बोले-लालू को नहीं घेरा फिर मुझे क्यों?

रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वह दिल्ली में कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

 

 

 

 

Ramesh Biduri: प्रियंका के गालों पर कमेंट करने के बाद बिधूड़ी बोले-लालू को नहीं घेरा फिर मुझे क्यों?

Ramesh Bidhuri: भाजपा के पूर्व सांसद और दिल्ली चुनाव में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी पर कथित विवादित टिप्पणी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वह दिल्ली में कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

मेश बिधूड़ी ने प्रियका के गालों को लेकर की थी टिप्पणी
रमेश बिधूड़ी ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'चुनाव जीतने के बाद वह कालकाजी की सारी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देने. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया. कांग्रेस ने बीजेपी से बिधूड़ी के इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा. कांग्रेस ने भाजपा को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को शर्मनाक बताया और कहा कि यह उनकी कुरूप मानसिकता और भाजपा के चरित्र को दर्शाता है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, यह भाजपा का असली चेहरा है. शीर्ष नेतृत्व को प्रियंका गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में दौड़ेगी नमो भारत, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

बिधूड़ी ने लालू का किया जिक्र
रमेश बिधूड़ी इतने पर भी नहीं रुके. एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान बिधूड़ी ने कहा कि हां उन्होंने ऐसा कहा. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने एक बार कहा था कि वे बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना बना देंगे. अगर कांग्रेस को इस बयान से दुख हो रहा है तो हेमा मालिनी के बारे में क्या? वे एक प्रसिद्ध नायिका रही हैं. उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है. अगर लालू यादव को उनकी टिप्पणियों के लिए घेरा नहीं गया, तो कांग्रेस मेरी कमेंट पर मुझसे कैसे सवाल कर सकती है. 

विवादों से रहा है पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे हैं. 2023 में बिधूड़ी ने लोकसभा में तत्कालीन बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी की थी. कैमरे में कैद हुई इस टिप्पणी को कई राजनीतिक नेताओं ने एक सांसद के लिए अशोभनीय बताया था. इसके बाद इस कार्यवाही को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था.