Kaithal Assembly Election Result 2024 Today: हरियाणा के कैथल जिले में चार विधानसभा सीट- गुहला, कलायत, पुंडरी और कैथल आती हैं. कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला जीत गए हैं. उन्हें 83744 वोट मिले, जबकि बीजेपी के लीलाराम को 75620 वोट मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य को निकटतम प्रतिद्वंद्वी लीलाराम से 8124 ज्यादा वोट मिले. आदित्य ने 2019 में लीलाराम से अपने पिता रणदीप सुरजेवाला की हार का बदला ले लिया. पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम ने मात्र 1246 वोट से रणदीप को हराया था. वहीं पुंडरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल जांबा ने निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर भाना को हरा दिया. सतपाल को 42805 वोट, वहीं सतबीर को 40608 वोट मिले.

कैथल विधानसभा सीट रिजल्ट (Kaithal Assembly Election Result 2024)


पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी लीला राम हार 75620
कांग्रेस आदित्य सुरजेवाला जीत 83744 
आप सतबीर हार 1749
जेजेपी संदीप गढ़ी हार 1910

गुहला विधानसभा सीट रिजल्ट (Guhla Assembly Election Result 2024)


पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी कुलवंत राम बाजीगर हार 41731
कांग्रेस देवेंद्र हंस जीत 64611
आप राकेश कुमार हार 4540
जेजेपी कृष्ण कुमार हार 5768

कलायत विधानसभा सीट रिजल्ट (Kalayat Assembly Election Result 2024)


पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी कमलेश ढांडा हार 34723
कांग्रेस विकास सहारण जीत 48142
AAP अनुराग ढांडा हार 5482
जेजेपी प्रीतम हार 2154

पुंडरी विधानसभा सीट रिजल्ट (Pundri Assembly Election Result 2024)


पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी सतपाल जांबा जीत 42805 
कांग्रेस सुलतान जडौला हार 26341
AAP नरेंद्र शर्मा हार 2571
बीएसपी हिसाम सिंह भुक्कल हार 4891

 कैथल जिले में  2 लाख 23 हजार 449 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 16 हजार 505 पुरुष, एक लाख 6 हजार 406 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2014 में कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी के लीला राम विधायक चुने गए थे. 


गुहला विधानसभा सीट में कुल एक लाख 92 हजार 708 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 263 पुरुष, 92 हजार 93 महिला मतदाता और आठ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी के कुलवंत राम बाजीगर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के चुनाव में जेजेपी के ईश्वर सिंह इस सीट से विधायक चुने गए थे. 


कलायत सीट में  कुल 2 लाख 15 हजार 129 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 13 हजार 170 पुरुष, 1 लाख 934 महिलाएं और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2014 के चुनाव में इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश (जेपी) ने जीत हासिल की थी. वहीं 2019 का चुनाव का चुनाव बीजेपी के कमलेश ढांडा जीते.


पुंडरी विधानसभा सीट में एक लाख 93 हजार 122 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख एक हजार 210 पुरुष और 91 हजार 231 महिलाएं तथा दो थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2014 में इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने जीत हासिल की थी. दिनेश इस बार भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. वहीं साल 2019 के चुनाव में इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोलेन को जीत मिली. पिछले 2 चुनाव से इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा है.