Trending Photos
Avadh Ojha: प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाले अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है. ओझा को AAP सयोजक केजरीवाल ने पटका और टोपी पहनाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया. वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी खबर सामने आ रही है कि उनकी सीट को लेकर भी चर्चा फाइनल हो चुकी है.
भाजपा के संपर्क में रहे थे अवध
अवध ओझा सोमवार आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनका टिकट भी फाइनल बताया जा रहा है. वहीं अवध ओझा को लेकर यह अटकलें थी कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन खबरें यह आईं थी कि वह प्रयागराज से लोकसभा का टिकट पाने के लिए भाजपा के संपर्क में थे. लेकिन तब बात फाइनल नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में काफी समय बाद 273 पहुंचा AQI, लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी 300 पार एक्यूआई
युवा वर्ग में लोकप्रियता
अवध ओझा, जिन्हें ओझा सर के नाम से भी जाना जाता है. वह उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले है. वह एक टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनकी युवा वर्ग में अच्छी लोकप्रियता है, जिससे आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि उनके जुड़ने से चुनाव में पार्टी को लाभ मिल सकता है। ओझा ने कुछ मौकों पर केजरीवाल की तारीफ भी की है.
पार्टी की रणनीति
दिल्ली में लगातार 10 सालों तक सरकार चलाने के बाद आम आदमी पार्टी इस बार कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटने की योजना बना रही है. पार्टी ने पहले ही 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. इस बार पार्टी उन सीटों पर नए चेहरों को उतारने की कोशिश कर रही है, जहां पिछली बार हार मिली थी.