Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में बीजेपी ने दो बार जीत चुके इन सांसदों को नहीं दिया तीसरा मौका
नई दिल्ली में शनिवार को भाजपा मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने इन सीटों से लड़ चुके पांच में से चार दिग्गजों को झटका देते हुए नए उम्मीदवार उतार दिए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi Lok Sabha constituency)
इस सीट पर पिछले चुनाव में मनोज तिवारी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था. मनोज तिवारी को इस चुनाव में 53.90% (787,799) वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में उन्होंने 45.23% वोट लेकर आप उम्मीदवार प्रोफेसर आनंद कुमार को हराया था. आज बीजेपी ने सिर्फ इसी सीट पर लगातार तीसरी बार मनोज तिवारी पर दांव लगाया है. बता दें कि मनोज मूल रूप से बक्सर (बिहार) के रहने वाले हैं और दिल्ली के पूर्वांचली वोटर्स को लुभाने में बीजेपी का ये दांव काम कर सकता है.
साउथ दिल्ली (South Delhi Lok Sabha constituency)
शनिवार को बीजेपी ने साउथ दिल्ली में दो बार 2014 और 2019 में जीत का परचम लहरा चुके सांसद रमेश बिधूड़ी का भी टिकट काट दिया. रमेश को वर्ष 2014 में 4,97,980 वोट (45.17%) मिले थे. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में 56.58 फ़ीसदी मतदाताओं ने उन पर भरोसा जताया था. इस चुनाव में बिधूड़ी को 687,014 वोट मिले थे. इस बार बीजेपी ने साउथ दिल्ली से रामवीर बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. रामवीर इस बार चुनावी दंगल में AAP के सहीराम पहलवान से दो-दो हाथ करेंगे.
चांदनी चौक (Chandni Chowk Lok Sabha constituency)
डॉ. हर्षवर्धन को बीजेपी ने 2014 और 2019 में इस सीट से उतारा था. 2014 में उन्हें 437,938 (44.60%) वोट मिले थे. उन्होंने आप उम्मीदवार आशुतोष को हराया था. वहीं 2019 में उन्हें 52.94% (519055) वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल को शिकस्त दी थी. हालांकि बीजेपी ने दो बार जीत दिला चुके इस सांसद का भी टिकट काट दिया. पार्टी की केंद्रीय समिति ने इस बार इस सीट से प्रदीप खंडेलवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
नई दिल्ली (New Delhi Lok Sabha constituency)
बीजेपी ने इस बार नई दिल्ली से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से पिछले दो चुनाव में पार्टी ने मीनाक्षी लेखी पर भरोसा जताया था और वो उस पर खरी भी उतरी. 2019 में हुए चुनाव में मीनाक्षी लेखी को कुल वोटों में से 54.77 फीसदी (504206) वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में उन्हें 4,53,35 (46.75 फीसदी) वोट मिले थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर बांसुरी स्वराज को दे दिया. अब उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती से होगा.
वेस्ट दिल्ली (West Delhi Lok Sabha constituency)
इसी तरह वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रवेश कुमार वर्मा हैं. 2014 में उन्हें कुल 6,51,395 (48.30%) वोट मिले थे. वहीं पिछले चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड 865,648 (60.05%) वोट मिले. इसके बावजूद बीजेपी आलाकमान ने इस बार उन पर भरोसा नहीं जताया. इस बार पार्टी ने इस सीट पर कमलजीत सहरावत को उतारा है. उनका मुकाबला आप उम्मीदवार बलवीर जाखड़ से होगा.