Delhi Lok Sabha Election Results: चुनाव जीतकर दिल्ली से इन उम्मीदवारों ने किया पहली बार संसद तक का सफर तय

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सातों सीटों पर जीत दर्ज की. जिसमें इस बार कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने जीत दर्ज करने के बाद पहली बार संसद पहु्ंचेंगे. आइए इन उम्मीदावारों के बारे में बताते है, जिन्होंने जीतने के बाद पहली बार सांसद बनेंगे.

रेनू अकर्णिया Jun 04, 2024, 22:45 PM IST
1/5

News Delhi Lok Sabha Seat Winner: नई दिल्ली लोकसभा सीट पर हमेशा से सबकी नजरें रहती हैं. इस सीट से इस बार भाजपा से बांसुरी स्वराज ने 453185 वोटों से जीत दर्ज कर पहली बार सांसद बनी है. बांसुरी पेशे से वकील हैं. 

 

2/5

South Delhi Lok Sabha Seat Winner: दक्षिण दिल्ली से BJP उम्मीदवार रामवीर बिधूड़ी ने जीत दर्ज की. रामवीर बिधूड़ी पहली बार सांसद बनेंगे. मौजूदा में वे इस लोकसभा सीट की बदरपुर विधानसभा से विधायक पद पर हैं. 

 

3/5

North-West Delhi Lok Sabha Seat Winner: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज को हराया. पहली बार सांसद बनेंगे. इस सीट पर तीसरी बार बीजेपी सांसद बनेगा. भाजपा को 815364, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 539580 वोट मिले. राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से सबसे बड़ी सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली है. इस क्षेत्र को दिल्ली के सबसे अधिक आबादी वाले इलाके में से एक माना जाता है. 

 

4/5

Chandni Chowk Lok Sabha Seat Winner: बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को 516496 वोटों से पछाड़ दिया है. प्रवीण खंडेलवाल ने जेपी अग्रवाल को 89325 वोटों से हराया. साल 2024 में चांदनी चौक से बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल पर दांव खेला है. इनके खिलाफ कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल को मैदान में उतारा है. 

 

5/5

East Delhi Lok Sabha Seat Winner: पूर्वी दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 86701 वोटों से हराया है. पूर्वी दिल्ली के वेलकम कॉलोनी वार्ड से हर्ष मल्होत्रा निगम पार्षद का चुनाव लड़ते रहे हैं. अब वे सांसद तक का सफर तय कर चुके हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link