Lok Sabha Election 2024: 26 अप्रैल को नोएडा-गाजियाबाद में सरकारी छुट्टी, कंपनियां देंगी पेड लीव

Noida-Ghaziabad Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. 19 अप्रैल को पहले चरण आम चुनाव था वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होना है. इसी दिन एनसीआर रीजन के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में वाले मतदान होने हैं. वहीं इस दिन चुनाव होने के चलते सरकारी छुट्टी भी रहेगी. जिसके चलते स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, आदि सब बंद रहेंगे.

रेनू अकर्णिया Apr 22, 2024, 21:22 PM IST
1/6

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. 19 अप्रैल को पहले चरण आम चुनाव था वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होना है. इसी दिन एनसीआर रीजन के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में वाले मतदान होने हैं.

 

2/6

26 April Holiday: वहीं इस दिन चुनाव होने के चलते सरकारी छुट्टी भी रहेगी. जिसके चलते स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, आदि सब बंद रहेंगे. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मतदाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में पेड लीव के लिए अनुरोध किया है. 

 

3/6

Noida Lok Sabha Election 2024: गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र  में 15 उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 25 निर्दलीय सहित कुल 34 दावेदारों के बावजूद, जांच के बाद 19 आवेदन खारिज होने के बाद केवल 15 ही दौड़ में बचे हैं. 

 

4/6

Ghaziabad Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद में शुरुआत में नामांकन दाखिल करने वाले 35 में से 14 उम्मीदवार जीत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. जिला सूचना कार्यालय ने पुष्टि की कि सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन बरकरार रखा है. 

 

5/6

Noida, greater Noida Candidates List: महेश शर्मा (BJP), महेंद्र सिंह नागर (SP), राजेंद्र सिंह सोलंकी (BSP), राजीव मिश्रा (JHNP) नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता), मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), रण सिंह डुडी (सुपर पावर इंडिया पार्टी), नर्वदेश्वर (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी), किशोर सिंह (राष्ट्रीय पार्टी), भीम प्रकाश जिज्ञासु (वीरों के वीर भारतीय पार्टी), और केएम शालू (लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी). इसके अलावा, पराग कौशिक, महकार सिंह, मोहम्मद मुमताज आलम और शिवम आशुतोष निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. 

6/6

Ghaziabad Candidates List: अतुल गर्ग (BJP), डॉली शर्मा (Cong.), नंद किशोर पुंडीर (BSP), आनंद कुमार (राष्ट्र निर्माण पार्टी), अंशुल गुप्ता (राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी), धीरेंद्र सिंह भदौरिया (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी), जगदीश यादव (समाज) विकास क्रांति पार्टी), और पूजा (राइट टू रिकॉल पार्टी)। आधिकारिक सूची के अनुसार, उनके अलावा, छह निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक पुंडीर, अवदेश कुमार, औरंगजेव, कविता, नत्थू सिंह चौधरी और रवि कुमार पांचाल लड़ाई में हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link