Lok Sabha Election 2024 Results: जानें दिल्ली और हरियाणा के वो चेहरे जो लगातार तीसरी बार पहुंचे संसद
Lok Sabha Election Winners List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को नतीजे घोषित किए गए. भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने 292 सीटें जीतीं और विपक्षी इंडिया गठबंधन 234 सीटें हासिल कीं. इसी कड़ी में दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं हरियाणा की 10 सीट पर 5 पर बीजेपी तो 5 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. चलिए जानते हैं इन सभी विजेताओं में से कौन से ऐसे उम्मीदवार हैं, जो लगातार तीसरी बार सांसद बने.
Lok Sabha Election Winners List: दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं हरियाणा में सिरसा, रोहतक, हिसार, सोनीपत और अंबाला पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं करनाल, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ बीजेपी के हाथ लगी.
North-East Delhi Manoj Tiwari: उत्तरी पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने तीसरी बार इसी सीट से आम चुनाव में 824451 वोटों से जीत दर्ज की. अब मनोज तिवारी तीसरी बार सांसद बनेंगे. इससे पहले इन्होंने 2014 में आप और 2019 में कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी.
Bhiwani-Mahendragarh Dharambir Singh: धर्मबीर सिंह चौधरी हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहते हुए 2014, 2019 आम चुनाव जीतकर सांसद बने. वहीं इस साल भी धर्मबीर सिंह तीसरी बार 588664 वोटों से जीतकर एमपी बनने जा रहे हैं.
Gurugram Rao Inderjit Singh: हरियाणा बीजेपी से राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 1998, 2004, 2009, 2014, 2019 में संसद सदस्य के रूप में लोकसभा के लिए चुने गए. 1998 और 2004 में महेंद्रगढ़ सीट से जीते. जबकि 2009, 2014, 2019 में गुड़गांव से जीत दर्ज की थी. साल 2024 के आम चुनावों में भी राव इंद्रजीत ने 808336 वोटों से जीत दर्ज कर छठी बार एमपी बनने जा रहे हैं.
Faridabad Krishan Pal Gurjar: फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार रहे कृष्ण पाल गुर्जर ने 788569 वोटों से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार सांसद पद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्होंने साल 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर लोकसभा के सदस्य बने थे.