Rewari assembly election 2024 voting Update: हरियाणा के 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्रों पर आज कुछ ही देर में मतदान शुरू होने वाला है. रेवाड़ी जिले की कुल तीन विधानसभा सीटों-बावल, कोसली और रेवाड़ी में 7,29,025 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि को वोट देने के लिए तैयार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बावल विधानसभा सीट (Bawal Vidhan sabha Chunav 2024)
इस सीट पर 2,28,328 मतदाता हैं. 1967 को इस सीट से पहला विधायक चुना गया था. शनिवार सुबह 7 बजे से बावल सीट पर 14वीं बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी. जनता जनार्दन ने डॉ बनवारी लाल को चुनाव जिताकर विधानसभा पहुंचाया था. 2019 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत के सफर को जारी रखा. इसके बावजूद बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर डॉ. कृष्णा कुमार को उम्मीदवार बनाया है. अगर बात डॉ बनवारी लाल की हो तो 2014 के चुनाव में उन्हें 72,792, जबकि 2019 में 69,049 वोट मिले थे. इस बार बावल सीट कांग्रेस से डॉ एमएल रंगा, जबकि आम आदमी पार्टी से जवाहर लाल अपनी किस्मत आजमाएंगे. 


कोसली विधानसभा सीट (Kosli Vidhan sabha Chunav 2024)
इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 2009 को हुआ था और कांग्रेस प्रत्याशी राव यदुवेन्द्र सिंह ने यह चुनाव जीता, लेकिन इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार इस सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2014 में बीजेपी प्रत्याशी बिक्रम ठेकेदार को 63,264, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव को 63,264 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राव यदुवेन्द्र सिंह को 40189 वोट मिले थे. इस बार कोसली में 2,48,937 वोटर्स है. 


रेवाड़ी विधानसभा सीट (Rewari Vidhan sabha Chunav 2024)
रेवाड़ी में 2,51,760 मतदाता हो गए हैं. 1967 से लेकर अब तक ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव 1991 से 2009 के बीच पांच बार विधायक बने. बीजेपी इस सीट पर सिर्फ एक बार 2014 के चुनाव में अपना झंडा लहरा पाई है. 2019 के चुनाव में कैप्टन अजय यादव के बेटे और लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव 43,870 वोट लेकर चुनाव में विजयी रहे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार 42553 पाकर दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस ने एक बार फिर चिरंजीव राव  को प्रत्याशी बनाया है.