Sonipat Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा का सोनीपत जिला 22 दिसंबर 1972 को अस्तित्व में आया, इससे पहले ये रोहतक जिले की तहसील था. सोनीपत जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें  सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, बरोदा, राई और खरखौदा शामिल हैं. सोनीपत विधानसभा सीट में 12 लाख 13 हजार 119 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 6,48,088 पुरुष और 5,64,998 महिला मतदाता शामिल हैं. अब तक हुए विधानसभा चुनावों में सोनीपत में कांग्रेस और बीजेपी का लगभग बराबर दबदबा रहा है. इस बार भी सोनीपत जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जिले में 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें गन्नौर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 62.40 और सोनीपत सीट पर सबसे कम 48.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सोनीपत विधानसभा सीट (Sonipat Assembly Seat)
सोनीपत विधानसभा सीट से बीजेपी ने निखिल मदान को टिकट दिया है. कांग्रेस से सुरेंद्र पंवार, AAP से देवेंद्र गौतम मैदान में हैं. सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में 2,51,693 मतदाता हैं. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो इस सीट से बीजेपी की कविता जैन ने जीत हासिल की थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने इस सीट से जीत हासिल की. कांग्रेस ने इस सीट से मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार को ED ने गिरफ्तार किया था, उनके जेल में होने के बाद भी कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दी. वहीं कोर्ट ने सुरेंद्र पंवार के केस को रद्द कर दिया, जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गए. 


2. गोहाना विधानसभा सीट (Gohana Vidhan Sabha Seat)
गोहाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने अरविंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से जगबीर सिंह मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है. AAP की तरफ से इस सीट से शिव कुमार रंगीला मैदान में हैं. गोहाना विधानसभा सीट में कुल 1 लाख,  96 हजार, 559 मतदाता हैं. साल 2009, 2014 और 2019 तीनों बार के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने जगबीर सिंह के विजय रथ को रोकने के लिए अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से जसबीर सिंह अपना विजय रथ लेकर आगे जाते हैं या फिर बीजेपी को जीत मिलती है.  


3. गन्नौर विधानसभा सीट (Ganaur Assembly Election)
गन्नौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने देवेंद्र कौशिक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से कुलदीप शर्मा, AAP से सरोज बाला चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 1 लाख, 95 हजार, 349 मतदाता हैं. वहीं साल 2014 के चुनाव में गन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं साल 2019 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी की निर्मल रानी विधायक बनीं.  


4. बरोदा विधानसभा सीट (Baroda Assembly Election 2024)
बरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रदीप सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, AAP से संदीप मलिक चुनावी मैदान में है. बरोदा विधानसभा सीट में कुल 1 लाख, 90 हजार, 792 मतदाता हैं. इस सीट से साल 2014 और 2019 दोनों चुनावों में कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की. 


5. राई विधानसभा सीट (Rai Vidhan Sabha Election 2024)
राई विधानसभा सीट से बीजेपी ने कृष्णा गहलावत को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से जय भगवान आंतिल, AAP से राजेंद्र सरोहा और जेजेपी से बिजेंद्र चुनावी मैदान में हैं. राई विधानसभा सीट में कुल 2 लाख, 410 मतदाता हैं. साल 2014 के चुनाव में राई विधानसभा सीट से कांग्रेस के जय तीरथ दहिया को 36,703 वोट मिले थे. वहीं 2019 के चुनाव में इस सीट से वर्तमान हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जीत दर्ज की.  
 
6. खरखौदा विधानसभा सीट (Kharkhauda Assembly Election 2024)
खरखौदा विधानसभा सीट से बीजेपी ने पवन खरखौदा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से जयवीर सिंह, AAP से मनजीत फरमाणा चुनावी मैदान में हैं. खरखौदा विधानसभा सीट में कुल 1 लाख, 78 हजार, 316 मतदाता हैं. साल 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर सिंह ने जीत हासिल की. कांग्रेस ने तीसरी बार भी इस सीट से जयवीर सिंह पर भरोसा जताया है.