South Delhi Lok Sabha Election Result 2024: दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी 692832 वोट मिले हैं. दक्षिणी दिल्ली सीट राजधानी की सात लोकसभा सीटों में से एक है. गुर्जर बाहुल्य इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिलों-साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें छतरपुर, देवली, आंबेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर, बिजवासन, पालम और महरौली शामिल हैं. इस बार के चुनाव में BJP से रामवीर बिधूड़ी ने जीत दर्ज की, जबकि AAP ने सहीराम पहलवान को 568499 वोट मिले. रामवीर बिधूड़ी ने सहीराम पहलवान पहलवान को 124333 से हराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

East Delhi Chunav Result: पूर्वी दिल्ली में जीत को दोहराएगी BJP या AAP का खुलेगा खाता? कुछ ही घंटों में आ जाएगा रिजल्ट


दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट क्या है इतिहास 


ये सीट 1966 में अस्तित्व में आई थी. यहां पर चुनाव 1967 में हुआ था, जिसमें भगवा ने अपना परचम लहराया था. इस सीट पर अब तक हुए चुनाव में 5 चुनाव कांग्रेस और 8 बार BJP जीत दर्ज कर चुकी है. दिल्ली की इस लोकसभा सीट पर BJP का शुरू से ही दबदबा रहा है. इस सीट पर हुए पहले चुनाव में ही भगवा लहराया था. यह सीट शुरू से ही हाई प्रोफाइल रही है. इस सीट पर BJP से मदन लाल खुराना, सुषमा स्वराज और विजय कुमार मल्होत्रा जैसे दिग्गजों ने चुनाव लड़ा और जीता भी. 


New Delhi Chunav Result: बीजेपी और आप में मुकाबला होगा दिलचस्प, इस सीट से एक बार फिर वकील ही पहुंचेगा संसद


2019 में किसको मिले कितने वोट 


इस सीट पर 20 लाख से अधिक वोटर्स हैं, जिसमें से 8,98,476 पुरुष और 11,68,857 महिला मतदाता हैं. यहां से थर्ड जेंडर के मतदाता 130 हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने चुनाव जीता. 2014 में उन्हें 497,980 (45.17%) वोट मिले, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी को 687,014 (56.58%) वोट मिले थे. दोनों ही बार आप प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे. 2019 के चुनाव में आप उम्मीदवार राघव चड्ढा को 3,19,971 (26.35%), जबकि 2014 में आप प्रत्याशी कर्नल दविंदर सेहरावत को 3,90,980 (35.47%) वोट मिले थे.