Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2587306

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची

Delhi Vidhan Shabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पूर्व सांसदों को उतारकर रणनीति बनाई है. नई दिल्ली विधानसभा से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है,

 Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पूर्व सांसदों को उतारकर रणनीति बनाई है. नई दिल्ली विधानसभा से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है, जबकि कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी को आतिशी के खिलाफ खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा, कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. मंगोल पुरी से राजकुमार चौहान को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.

इन उम्मीदवारों को मिली टिकट

दिल्ली में हाल ही में हुए चुनावों में कई प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी स्थिति मजबूत की है. आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी और रिठाला से कुलवंत राणा जैसे नाम शामिल हैं. नांगलोई जाट से मनोज शौकीन और मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान ने भी चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीबाग से रेखा गुप्ता और मॉडल टाउन से अशोक गोयल ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की. करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम और पटेल नगर से राजकुमार आनंद भी चुनावी दौड़ में हैं. राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और जनकपुरी से आशीष सूद ने भी चुनावी मैदान में कदम रखा है.

 

AAP जारी कर चुकी है हर सीट पर अपना उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 15 दिसंबर को सभी 70 कैंडिडेट का ऐलान करना कर दिया था. मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन चुनाव लड़ेंगे. AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच 25 दिनों में 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए. इस बार AAP ने 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इसके अलावा, 4 विधायकों की सीटें भी बदली गई हैं. मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की  से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर सीट बदली गई है.

कांग्रेस ने जारी की 3 लिस्ट
कांग्रेस ने अब तक 3 लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस की पहली लिस्ट 12 दिसंबर को जारी हुई थी, जिसमें 21 नाम थे. दूसरी लिस्ट 24 दिसंबर को जारी की गई, जिसमें 26 नाम थे. जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया है, जहां AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. बाबरपुर सीट से AAP के गोपालराय के खिलाफ हाजी मोहम्मद इशराक खान को उतारा गया है.