AI Exit Poll 2024 : हरियाणा में बीजेपी को 3 से 5 सीट का नुकसान! दिल्ली से भी आ सकता है चौंकाने वाला रिजल्ट
Delhi And Haryana AI Exit Poll 2024 : अगर देश की बात की जाए तो 543 सीटों में एनडीए को 300-315, इंडिया गठबंधन को 180-195, जबकि अन्य को 38-52 सीटें मिल सकती हैं. BJP लगातार तीसरी बार सरकार को बनाने में कामयाब रहेगी पर एनडीए को पिछली बार से कम सीटें मिलेंगी. AI के सर्वे में बीजेपी का 400 पार का दावा उड़ता नजर आ रहा है.
Delhi Lok sabha Election AI Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को पूरा हो गया. देश की 543 सीटों पर करीब 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को हो जाएगा. इससे पहले 1 जून को अलग-अलग न्यूज चैनल द्वारा दिखाए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए. इसके मुताबिक 2019 में दिल्ली की सातों सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार दो सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेपी 5, जबकि 2 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती हैं. Poll start के सर्वे के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा सकती है. वहीं जी मीडिया के AI Exit Poll के मुताबिक पिछले चुनाव की तुलना में हरियाणा में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. हरियाणा में इस बार बीजेपी को 3-5 सीटें, जबकि इंडिया गठबंधन को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दिल्ली की 7 सीटों में से NDA को 2-4 तो वहीं INDIA गठबंधन को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.
नहीं होगा 400 पार
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सर्वे में 10 करोड़ लोगों के सेंटीमेंट को शामिल किया गया है. इसे उम्मीदवारों समेत अन्य यूजर्स के सोशल मीडिया के डाटा के विश्लेषण के आधार पर तैयार किया गया है. इसके मुताबिक BJP लगातार तीसरी बार सरकार को बनाने में कामयाब रहेगी पर एनडीए को पिछली बार से कम सीटें मिलेंगी. AI के सर्वे में बीजेपी का 400 पार का दावा उड़ता नजर आ रहा है.
दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान हुआ था. 2014 और 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों से मुकाबला करने के लिए अपने मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरे उतारे. देश की सबसे बड़ी पार्टी ने सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी को तीसरी बार मौका दिया. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मनोज का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार से होगा.
इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन से ये प्रत्याशी
पिछले चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को 50% से अधिक वोट मिले थे. इस बार दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत क्रमशः 4 और 3 सीट पर चुनाव लड़ा. AAP ने नई दिल्ली में सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली में महाबल मिश्रा, जबकि दक्षिणी दिल्ली में सही राम पहलवान और पूर्वी दिल्ली में कुलदीप कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया है.
दिल्ली के मैदान में बीजेपी के ये चेहरे
भाजपा ने नई दिल्ली से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
1 जून 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे
एजेंसी Axis My India के सर्वे के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166, जबकि अन्य के खाते में 8-20 सीटें मिल सकती हैं.
एजेंसी C Voters के सर्वे के मुताबिक NDA को 353-383, INDIA को 152-182, जबकि अन्य के खाते में 4-12 सीटें मिल सकती हैं.
CNX के मुताबिक NDA को 371-401, INDIA को 109-139, जबकि अन्य के खाते में 28-38 सीटें मिल सकती हैं.
Matrize के मुताबिक NDA को 353-368, INDIA को 118-133, जबकि अन्य के खाते में 43-48 सीटें मिल सकती हैं.
Today's Chanakya के मुताबिक NDA को 400, INDIA को 107, जबकि अन्य के खाते में 36 सीटें मिल सकती हैं.
Polstart के मुताबिक NDA को 346, INDIA को 162, जबकि अन्य के खाते में 35 सीटें मिल सकती हैं.
ETG के मुताबिक NDA को 358, INDIA को 152, जबकि अन्य के खाते में 33 सीटें मिल सकती हैं.