Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की दूसरी उम्मीदवार सूची आज जारी की जा सकती है. पार्टी आलाकमान इस सूची में बड़े नेताओं के नाम शामिल कर सकता है. इसके लिए थोड़ी देर में पार्टी की पीएसी बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
सूत्रों के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पारंपरिक पटपड़गंज सीट इस बार बदल सकती है. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को इस सीट से टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.


नए नेताओं को बड़ी सीटें
आप में शामिल हुए नए नेताओं को भी बड़ी सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलने की उम्मीद है. सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से और जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से AAP के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा, पटेल नगर सीट से प्रवेश रतन के नाम पर भी मुहर लग सकती है.


ये भी पढ़ेंरोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मंजीत की हत्या के सिलसिले में थी तालाश


पहली सूची में 11 नाम
AAP की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, जिनमें से 6 नाम बीजेपी और कांग्रेस से आए नेताओं के हैं. इनमें सुमेश शौकीन से लेकर ब्रह्म सिंह तंवर तक जैसे नेताओं का नाम शामिल है. इन नेताओं को खुद अरविंद केजरीवाल ने AAP में शामिल कराया था.


कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का AAP में शामिल होना
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, कई नेता बीजेपी और कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस से वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन, जबकि बीजेपी से ब्रह्म सिंह तंवर, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और अनिल झा जैसे नेताओं ने हाल ही में AAP का दामन थाम लिया है.