नई दिल्ली: Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र का ऐलान कर दिया है. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष और सभी सांसद व पूर्व अध्यक्ष मौजूद है. घोषणा पत्र कमेटी के संयोजक सतीश उपाध्याय ने कहा कि हमने सभी की राय लेकर ये संकल्प पत्र तैयार किया है. इसको तैयार करने के लिए हमने जन राय भी ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि ये घोषणा पत्र जन आकांशका को पूरा करने वाला है. 70 हजार से ज्यादा सुझाव हमारे पास आए थे. उन सभी सुझाव पर चर्चा करने के बाद हमने ये संकल्प पत्र तैयार किया है. इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि MCD के एकीकरण के बाद ये पहला चुनाव है. इसी लिए हमने बहुत विचार विमर्श करके ये घोषणा पत्र तैयार किया है. हमने इस संकल्प पत्र 12 घोषणाएं की है और इन घोषणाओं के जरिए हम जन आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.


उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने 24 पन्नो का संकल्प पत्र जारी किया है. इन 12 वादों के साथ MCD चुनाव में बीजेपी जनता के बीच में जाएगी. उन्होंने कहा कि सेवा ही विचार, नहीं खोखले प्रचार...


नगर निगम दिल्ली के लिए हमारे प्रमुख 12 संकल्प


1. ई-गवर्नेस से निगम की सेवाएं मोबाइल में उपलब्ध एवं निगम कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं.


100 दिनों के भीतर "My MCD" ऐप के माध्यम से मोबाइल फोन पर निगम की सारी सेवाएं उपलब्ध होंगी.


निगम की सेवा के लिए फेसलेस प्रणाली (faceless system) शुरु करेंगे.


2. प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देंगे एवं दिल्ली को सस्टेनेबल एवं ग्रीन सिटी बनाएंगे.


दो साल के अंदर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के माध्यम से दिल्ली के 100% सॉलिड वेस्ट को रीसायकल करेंगे.


2023 के अंत तक सभी कूड़ा ढलाव खत्म एवं 2024 तक तीनों लैंडफिल साइट खत्म करेंगे.


3. हर बेघर को दिल्ली में आवास प्रदान करेंगे.


PM उदय योजना के अंतर्गत 5 लाख परिवारों को आवास प्रदान करने में सहायता प्रदान करेंगे.


जहां झुग्गी वहां मकान योजना के अंतर्गत 2 लाख परिवारों को आवास प्रदान करेंगे.


4. गृह निर्माण नियमों को सरल, सम्पति कर में और छूट एवं आर.डब्ल्यू. ए. के साथ संयुक्त कार्य करेंगे


100 मीटर तक के मकानों के निर्माण के लिए अब कोई नक्शा शुल्क निगम को नहीं देना होगा


अब महिलाओं के पूरे स्वामित्व वाली संपत्तियों को 5% की अतिरिक्त छूट मिलेगी.


5. सभी साप्ताहिक बाज़ारों का नियमितीकरण, रेहड़ी पटरी एवं असंगठित मजदूरों एवं उपेक्षित वर्गों को और सुविधाएं देंगे.


साप्ताहिक बाजारों में बैठने वाले लोगों के लिए दैनिक के बजाय ऑनलाइन मासिक पंजीकरण एवं अटल बीमा योजना का लाभ घरेलू कर्मचारियों एवं ड्राइवरों के लिए मुख्य मार्किट, RWA सोसाइटीज की अनुमति से विभिन्न जगहों पर रेस्ट एरिया.


धोबी एवं मोची के लिए ओपन किओस्कस (open kiosks) एवं धोबियों को इलेक्ट्रॉनिक प्रेस


6. फैक्ट्री लाइसेंस समाप्त एवं व्यापारियों को लाइसेंस फीस में भी छूट


• ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस की सुविधा, हर साल 30 अप्रैल तक ट्रेड लाइसेंस बनवाने पर शुल्क में 15% छूट देंगे.


1 अप्रैल, 2023 से दिल्ली में नगर निगम का फैक्ट्री लाइसेंस समाप्त.


7. झुग्गी झोपड़ी, ग्रामीण इलाकों, अनाधिकृत कॉलोनियों एवं जे. जे. कस्टर में बुनियादी सुविधाएं देंगे.


झुग्गी झोपड़ी निवासियों को पक्के मकान/फ्लैट उपलब्ध एवं बस्तियों में सारे खुले नालों को कवर करेंगे.


दिल्ली में गांवों के आस-पास फिरनी सड़कों का निर्माण एवं प्रमुख गांवों के सभी MCD स्कूलों को आधुनिक बनाएंगे एवं मैटरनिटी वार्ड के साथ स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करेंगे.


8. महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित.


महिलाओं द्वारा संचालित निगम क्षेत्र में 50 अन्नपूर्णा रसोई स्थापित करेंगे, जिसमें नागरिकों को 5 रुपये में भोजन मिलेगा.


130 महिला स्वास्थ केन्द्र में अत्याधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे एवं निःशुल्क आयरन एवं विटामिन टैबलेट देंगे. MCD की 5वीं की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल एवं उच्च शिक्षा के लिए मासिक स्कॉलरशिप का प्रावधान करेगी.


गरीब विधवा महिलाओं की बेटियों के लिए विवाह अनुदान राशि को 30,000 से 50,000 रुपये तक बढ़ाएंगे.


9. युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर एवं 2027 तक निगम के सभी 1616 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित करेंगे.


फूड ट्रक, नाईट फूड बाजार और क्लाउड किचन नीति 2023 तक लागू करके स्थानीय युवाओं के लिए 1 लाख स्वरोजगार सभी MCD स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, CCTV नेटवर्क एवं WiFi की सुविधा देंगे.


10. निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकरण करेंगे और उन्हें जन औषधि केंद्रों से जोड़ेंगे.


MCD द्वारा संचालित 9 अस्पताल, 130 महिला स्वास्थ्य केंद्र, 123 डिस्पेंसरी एवं मोबाइल हेल्थ चैन को अपग्रेड करेंगे.


हर वार्ड में प्राइमरी हेल्थ डिस्पेंसरी स्थापित करेंगे एवं 12 जोन स्तर पर जांच केंद्र जिनमें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथ लैब आदि की सुविधा होंगी.


11. पार्किंग की बेहतर सुविधा एवं स्ट्रे एनिमल्स की समस्या का निराकरण करेंगे.


हर जोन में दो और मल्टीलेवल पार्किंग एवं सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए यूटिलिटी ट्रेंच के साथ मॉडल वार्ड विकसित करेंगे.


12. 1,000 स्थाई छठ घाट एवं वॉटर बॉडीज बनाएंगे एवं दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का सुन करेंगे.


धार्मिक उत्सवों जैसे दुर्गा पूजा, रामलीला आदि की आयोजन के लिए और अधिक सार्वजनिक स्थान चिन्हित करेंगे.


इंदौर की तर्ज पर नाईट फूड बाजार शुरू करने की अनुमति देंगे.


केंद्र सरकार ने कोरोना काल से अब तक 73 लाख लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया है, साथ ही सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त में वैक्सीनेशन एवं मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की है.


यूनिफिकेशन का लाभ हर दिल्ली के नागरिक को मिलेगा


अब पूरी दिल्ली में पार्किंग रेट, प्रॉपर्टी टैक्स, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइसेंस शुल्क आदि के लिए समान दरें होगी. स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था में भी पूरी दिल्ली में एकरूपता होगी.


MCD के यूनिफिकेशन के बाद, फिस्कल मैनेजमेंट (fiscal management) बेहतर होगा, इसके साथ ही प्रशासनिक खर्च (administrative expense) में भी कमी आएगी एवं जन कल्याण की योजनाएं सुचारु रुप से क्रियान्चित होंगी.


MCD के यूनिफिकेशन के बाद सेवाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्यन होगा. (effective service delivery and time bound)


नगर निगम की प्रमुख उपलब्धियां


दिल्लीवासी अब 15 मीटर की जगह 17.5 मीटर की ऊंचाई तक का घर का नक्शा पास करवा कर निर्माण कर सकेंगे. MCD की एकीकृत नीति के अंतर्गत, अब दक्षिणी के साथ-साथ पूर्वी एवं उत्तरी दिल्ली में ओपन रेस्ट्रोरेंट अपनी दुकान के बाहर या छत पर शुरू कर सकते हैं.


जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, ट्रेड लाइसेंस एवं प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने जैसी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में झुग्गी निवासियों को 3024 परिवारों को आवास प्रदान किए हैं.


17 मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया है और शेष 9 मल्टीलेवल पार्किंग जल्द ही पूरी होने के लिए तैयार है.


7.5 लाख स्ट्रीट लाइट को LED में परिवर्तित किया गया है, आज दिल्ली की सभी स्ट्रीट लाइटों में से 60% सौर्य ऊर्जा द्वारा संचालित हैं, इसी वजह से दिल्ली की जनता के लिए निगम के 140 करोड़ रुपये की बचत हो रही है.


भारत दर्शन एवं वेस्ट टू चंडर पार्कों का निर्माण किया गया है, जिसको देखने 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं.


2.339 टिपरों के सहारे घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने की सुविधा दिल्ली के 60% से अधिक स्थानों पर उपलब्ध कराई जा रही है.


स्वच्छता बढ़ाने के लिए 220 कॉम्पेक्टर लगा कर सॉलिड वेस्ट के डिस्पोजल को बढ़ाया गया है.


482 कूड़े के ढलाव बंद कर उन स्थानों को जनहित कार्यों के लिए अनेक NGO को उपलब्ध करवाया गया है.


वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए हैं और दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइटों की ऊंचाई को 20 मीटर तक कम किया गया है.


3,200 बैड के 9 अस्पताल, 130 महिला स्वास्थ केन्द्र एवं मैटरनिटी केंद्र, 123 जनरल डिस्पेंसरी, 8 टी.बी. सेन्टर और डायलिसिस सेंटर और आई.सी.यू.वार्ड (I.C.U.) वार्ड जैसी विशेष सेवा के साथ सेंटर स्थापित किए गए हैं.


दुनिया के टॉप 10 प्राइमरी स्कूलों में MCD का लाजपत नगर स्थित प्राइमरी स्कूल शामिल है.


2.019 पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए हैं एवं 3,725 पार्कों मे झूले लगा कर जनता को समर्पित किया गया है. 5 साल में 13 हजार से अधिक अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है.