Gurugram News: उद्योग विहार पुलिस ने एक आरोपी को गुरुग्राम के खेरकी बागंकी गांव और दूसरे को रोहतक के हसनगढ़ गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Crime News: गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में एक महिला से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार को सामने आई. पुलिस ने ओमकार यादव और संदीप कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 26 लाख रुपये ठग लिए.
भाई ने की थी धोखाधड़ी की शिकायत
यह गिरफ्तारी डुंडाहेड़ा गांव के अंकुर राव की शिकायत के आधार पर की गई. उसने पुलिस को बताया था कि उसकी बहन पूजा यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन 7 अक्टूबर 2023 को हुए वह इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाई. इसके बाद 15 अक्टूबर को ओमकार ने अंकुर से संपर्क किया और दावा किया कि वह विश्वविद्यालय के अधिकारियों से परिचित है. उसने पूजा को नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया.
35 लाख रुपये मांगे थे
इसके बाद उसने अंकुर को संदीप कुमार से मिलवाया. आरोपी संदीप ने पूजा को नौकरी दिलाने के लिए 35 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बाद में सौदा 32 लाख रुपये में तय हुआ. शिकायतकर्ता ने संदीप के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए और 5 लाख रुपये इंटरव्यू का ईमेल मिलने के बाद देने का वादा किया. अंकुर ने आरोप लगाया कि बाद में उन्हें पता चला कि दोनों आरोपियों ने पूजा से कुल 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. शिकायतकर्ताओं ने कैश लेने के बाद उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को सारी आपबीती बताई.
एक आरोपी गुरुग्राम तो दूसरा रोहतक का
पुलिस ने केस दर्ज कर केस की जांच शुरू की और गुरुवार को आरोपी ओमकार यादव (30) को गुरुग्राम स्थित उसके गांव खेरकी बागंकी और संदीप कुमार (38) को रोहतक के हसनगढ़ गांव से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Jhajjar:कमरा बंद कर सो रहे बुजुर्ग के लिए चारपाई बन गई मृत्यु शैया, अंगीठी से लगी आग
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 2012 से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार