Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली में नगर निगम के चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी एड़ी, चोटी तक का जोर लगा रही हैं. वहीं भाजपा इस चुनाव में प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी के कई दिग्गज नेता MCD के चुनावों के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं आज भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भाजपा के दिग्गज नेता विजय संकल्‍प रोड शो (Vijay Sankalp Road Show) करेंगे. इस दौरान कई केंद्रिय मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद प्रचार करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हरियाणा में MBBS छात्रों को BKU का समर्थन, चढूनी बोले- पॉलिसी के बाद कोई गरीब बच्चा नहीं बन सकेगा डॉक्टर


ये दिग्गज करेंगे रोड शो
बता दें कि आज यानी 30 नवंबर के रोड शो में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव रोड शो में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, जयराम ठाकुर और पुष्कर सिंह धामी भी जमकर प्रचार करेंगे. साथ ही सांसद  डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, सांसद रमेश बिधूड़ी, सांसद दिनेश लाल यादव, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन समेत तमाम बड़े नेता प्रचार करते नजर आएंगे. 


ये सभी दिग्गज नेता दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर प्रचार करेंगे. पार्टी ने इन सभी को अलग-अलग क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा है. मालवीय नगर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मीनाक्षी लेखी रोड शो करेंगे. देवली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और सांसद रमेश बिधूड़ी प्रचार करेंगे. सदर बाजार विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद डॉ. हर्षवर्धन और राजौरी गार्डन विधानसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रोड शो करेंगे.


वहीं मटियाला विधानसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद प्रवेश साहिब सिंह  प्रचार करेंगे. कृष्णा नगर विधानसभा  में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद गौतम गंभीर रोड शो करेंगे. वहीं मोती नगर विधानसभा से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रचार करते नजर आएंगे. 


साथ ही रिठाला विधानसभा से सांसद मनोज तिवारी, छतरपुर विधानसभा से सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ', पड़पड़गंज विधानसभा से सांसद रवि किशन प्रचार करते नजर आएंगे. साथ ही पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या बुराड़ी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा त्रिनगर में रोड शो करेंगे.