Trending Photos
Ola Electric Shares: विवाद और खराब रेटिंग और मेटिंनेस को लेकर अक्सर सूर्खियों में रहने वाले ओला इलेक्ट्रिक के शेयर फर्राटा भरने रहे. कंपनी ने कल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जिसका असर आज बाजार पर दिखा. 39999 रुपये के स्कूटर के दम पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर रॉकेट बन गए.
अपर सर्किट पर शेयर
स्कूटर लॉन्च होने के बाद बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई. दोपहर 2:05 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 88.16 रुपये पर आ गए. ये शेयर का अपर सर्किट रहा है. बीते दो दिन में ओला के शेयर में 26% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर 73.47 रुपये पर बंद हुए थे. आज करीब 20 फीसदी चढ़कर शेयर 88.16 रुपये पर चढ़ गए. जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब भी 65,00 करोड़ रुपये बढ़ा है.
40 हजार का स्कूटर किया लॉन्च
26 नवंबर को ओला ने बड़ा कदम उठाते हुए सिर्फ 39999 रुपये ( एक्स-शोरूम प्राइस) में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया. ओला ने दो नए ईवी स्कूटरों को लॉन्च करने की घोषणा की, जिनकी कीमत 39,999 रुपये होगी. ओला इलेक्ट्रिक ने Gig और S1Z रेंज के दो ईवी स्कूटर लॉन्च किए. जिनकी इंट्रोडक्टरी प्राइसेज क्रमश: 39999 रुपये और 49999 रुपये है.
विवादों में रहा है ओला इलेक्ट्रिक
बता दें कि इसी साल 2 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. 6 अगस्त को इलका आईपीओ 76 रुपये पर खुला था. लिस्टिंग के बाद शेयर बीइसई पर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए थे, हालांकि बाद में तेजी पकड़े हुए शेयर 157.53 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था. हालांकि स्कूटरों में लगातार आ रही शिकायतों और खराब मेंटिनेंस के चलते इसके शेयर बीते एक महीने में 35 फीसदी तक गिर चुके हैं.