मेधावी छात्र योजना: हरियाणा सरकार SC/BC के साथ सभी छात्रों को देगी `स्कॉलरशिप`
हरियाणा में अब मनोहर सरकार 10वीं के बाद सभी छात्रों को स्कॉलरशिप देने जा रही है. वहीं इससे पहले केवल SC/BC के छात्रों को ही डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रवृति दी जाती थी.
चंडीगढ़: मनोहर सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत अब सभी छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी. इससे पहले SC और BC के छात्रों को ही इस योजना के तहत छात्रवृति मिलती थी. इस योजना का फायदा छात्रों को 10वीं के बाद मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Ghar Wapsi: शाम की भूल रात को सुधारी, कांग्रेस पार्षदों ने ऐसे 'पलटी' मारी
बता दें कि भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रवृति लेने के लिए छात्र के परिवार की सालाना इनकम 4 लाख रुपये तक होनी चाहिए, तभी छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद छात्रों को 8 से 12 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
हरियाणा सरकार 10 वीं के बाद छात्रों को 11वीं कक्षा और डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर 8 हजार रुपये देगी. इसके लिए अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्रों को 10 वीं 60%(ग्रामीण) और 70% (शहरी) अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं पिछड़ा वर्ग-बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों को 75% (ग्रामीण) व 80% (शहरी) लाने होंगे, तभी वो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
वहीं इसके बाद 12वीं पास छात्रों को स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 8,000 रुपये और इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 9,000 रुपये वहीं चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं अनुसूचित जाति के छात्रों को 60% (ग्रामीण) और 65% (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 9,000 रुपये और इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11,000 रुपये और चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 12,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
ऐसे करें आवेदन
इस योजना के लिए पात्र छात्र saralharyana.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट haryanascbc.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कोई परेशानी होने पर इन नंबरों 0172-2566219 व 2567009 पर संपर्क कर सकते हैं.