Mizoram Bridge Collapsed: मिजोरम की राजधानी आइलोज से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है. प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे के दौरान वहां लगभग 40 मजदूर काम कर रहे थे. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मिजोरम के CM ने जताया दुख
मिजोरम के CM जोरमथांगा ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. CM ने लिखा कि 'आइजोल के निकट सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.'



 


मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
PM मोदी ने ट्वीट कर मिजोरम हादसे पर दुख जताया, साथ ही घायलों के जल्दी ठीक होने का कामना का. PM ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.