Mukhya Mantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी वादे के तहत एक नई योजना की घोषणा की है. यदि उनकी सरकार पुनः बनती है, तो 18 साल से अधिक की सभी महिलाओं को मासिक 2100 रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने पहले से लागू 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत 1000 रुपए मासिक सहायता राशि को कैबिनेट से पास किया है. हालांकि, यह राशि चुनाव के बाद ही मिलने की बात कही गई है. योजना को लेकर कुछ शर्तें भी तय की गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाद और शर्तें
इस योजना के संदर्भ में दिल्ली में विवाद छिड़ गया है. जहां एक ओर 'आप' के कार्यकर्ता महिलाओं के वोटर कार्ड की जांच कर उन्हें पीला कार्ड दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. विभाग ने रजिस्ट्रेशन को गलत बताते हुए कागज देने से बचने की सलाह दी है. 


ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी


आर्थिक स्थिति का महत्व
आप सरकार का कहना है कि यदि उन्हें दोबारा सत्ता मिली, तो मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लागू किया जाएगा. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो 18 साल से अधिक उम्र की हैं. दिल्ली की वोटर होना एक आवश्यक शर्त है.


आयकर और सरकारी सेवाएं
योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा जो आयकर देती हैं या सरकारी सेवा में हैं. इसके अलावा, जिनके पति की आय अच्छी है, वे भी योजना से बाहर रहेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनके पति की आय अच्छी है, लेकिन उनकी अपनी कोई आय का साधन नहीं है. भाजपा भी इस मुद्दे पर सक्रिय है और दिल्ली में महिलाओं के लिए 2500 रुपए की योजना लाने का प्रस्ताव कर रही है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भाजपा ने इस तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. भाजपा जल्द ही संकल्प पत्र की घोषणा करने जा रही है, जिसमें इस योजना का ऐलान किया जा सकता है.