Year Ender 2024 Pratapgarh: ...जब सचिन तेंदुलकर ने की थी बॉलिंग एक्शन की तारीफ, एक साल की कुछ यादों को प्रतापगढ़ की जनता कभी नहीं भूलाना चाहेगी.
Trending Photos
Pratapgarh, Rajasthan Year Ender 2024: साल 2024 प्रतापगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए एक यादगार साल बनकर उभरा. इस साल ने ना केवल राजनीतिक उठान और सामाजिक बदलाव की दिशा तय की, बल्कि यहां की कुछ घटनाएं इस क्षेत्र की ऐतिहासिक यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई. सड़क हादसे, मादक पदार्थ तस्करी, राजनीतिक बदलाव और हत्या जैसी दिल दहला देने वाली घटनाओं ने सभी को सोचने पर मजबूर किया.
हेमंत मीणा का कैबिनेट मंत्री बनना (4 जनवरी 2024)
2024 की शुरुआत में, आदिवासी बहुल क्षेत्र प्रतापगढ़ के विधायक हेमंत मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कैबिनेट में मंत्री पद ग्रहण किया. यह राजनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ था, क्योंकि 2018 में नेता चुनाव हार चुके थे, लेकिन 2023 में शानदार वापसी की.
हेमंत मीणा ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास कामों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की. साथ ही लोकसभा चुनाव और राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कामों पर भी अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया. उनका जिले में जोरदार स्वागत हुआ और जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया.
सड़क हादसे और जानमाल की हानि (13 फरवरी 2024)
2024 का साल सड़क हादसों के कारण भी याद किया जाएगा. 13 फरवरी 2024 को राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कंटेनर के ट्रक से टकराने के कारण जिले के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोग दिहाड़ी मजदूर थे, जो शादियों में केटरिंग का काम करते थे.
मादक पदार्थ तस्करी पर प्रतापगढ़ पुलिस की कड़ी कार्रवाई (3 फरवरी 2024)
2024 में प्रतापगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत तस्करों की संपत्ति को फ्रीज किया. तस्कर मुजीब की होटल पर 8 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई. यह पुलिस की पांचवीं बड़ी कार्रवाई थी, जिसमें अब तक लगभग 19 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया जा चुका था. वहीं 2024 के अंतिम समय 27 दिसम्बर को भी पुलिस ने देवल्दी गांव में एक तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज की है.
खूनखराबे की वारदात : सौतेली मां, भाई और पिता की हत्या (29 जुलाई 2024)
29 जुलाई 2024 में एक बेहद सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया. जिसमें मूंगाणा कस्बे में 3 बेटों ने अपनी सौतेली मां, छोटे भाई और पिता की हत्या कर दी और शवों को एनीकट में डाल दिया. यह हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई थी, और खाप पंचायत द्वारा लगाए गए जुर्माने के खिलाफ थी. इस वारदात ने क्षेत्र में आतंक मचाया और पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े किए.
ईंट भट्टा मालिक की हत्या और उग्र विरोध (26 जून 2024)
खेरोट गांव में 26 जून 2024 को हुई एक हत्या ने क्षेत्र में भारी उग्र प्रदर्शन को जन्म दिया. ईंट भट्टा मालिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने शराब ठेके पर आग लगा दी और पुलिस वाहनों पर पथराव किया.
आग से लाखों का नुकसान, टेंट गोदाम में आग (12 मई 2024)
12 मई 2024 को प्रतापगढ़ शहर में एक बड़ी आग लगने की घटना हुई, जिसमें एक टेंट गोदाम में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. यह घटना चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित आवासीय कॉलोनी में हुई थी, शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना गया. पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
NDPS मामले में रिश्वत लेते थानाधिकारी की गिरफ्तारी (27 अगस्त, 2024)
प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अरनोद थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. यह रिश्वत NDPS एक्ट के तहत एक आरोपी को बचाने के लिए मांगी गई थी. थानाधिकारी ने परिवादी को फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी.
उद्योग केंद्र महाप्रबंधक की गिरफ्तारी (5 अगस्त, 2024)
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक राजीव गर्ग को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई. गर्ग के पास अतिरिक्त चार्ज था और उन्होंने अपनी पदवी का दुरुपयोग किया.
महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना में सजा (4 अगस्त, 2024)
धरियावद क्षेत्र में एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया था. यह घटना मानवाधिकारों के उल्लंघन का प्रतीक बन गई और प्रशासन द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. 2023 के अंत में हुई इस घटना के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 2024 में मामले में न्याय सुनिश्चित किया गया और सभी आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान किया गया.
नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 क्विंटल डोडाचूरा जब्त (24 सितंबर, 2024)
नारकोटिक्स विभाग की टीम ने चित्तौड़गढ़ और कोटा की संयुक्त टीम के साथ 50 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये बताई गई. यह कार्रवाई राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स तस्करी की कार्रवाई मानी जा रही है. यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, लेकिन इसके बावजूद विभाग की तत्परता ने तस्करों के नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया.
स्लीपर बस से 99 लाख रुपये और 5 किलो चांदी जब्त (28 अक्टूबर, 2024)
प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर से आ रही स्लीपर बसों से 99 लाख रुपये और 5 किलो चांदी बरामद की. यह कार्रवाई शहर में एक बड़ी नकद और चांदी की तस्करी को उजागर करती है. पुलिस ने बसों में सवार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की.
नकली ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ (17 दिसंबर, 2024)
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने देवल्दी गांव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए MD ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी में 40 करोड़ रुपये की ड्रग्स और अन्य अवैध सामग्री बरामद की गई. इस मामले ने ड्रग्स माफिया की बढ़ती ताकत को उजागर किया.
मूंगाणा चौकी पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल (3 नवंबर, 2024)
दीवाली के दिन मूंगाणा पुलिस चौकी पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच जारी है.
सुशिला मीणा की क्रिकेट यात्रा (23 दिसंबर, 2024)
धरियावद की एक 5वीं कक्षा की छात्रा, सुशिला मीणा ने अपनी गेंदबाजी से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया. उनके गेंदबाजी के वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया, जिससे वह रातों-रात एक स्टार बन गईं. उनकी गेंदबाजी का एक्शन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज जहीर खान की याद दिलाता है. यह घटना प्रतापगढ़ के युवा खेल प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा बनी.
युवाओं का विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम (22 दिसंबर, 2024)
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों और युवकों के बीच एक विवाद ने सूरजपोल चौराहे पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया. युवकों ने नारकोटिक्स विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो घंटे तक सड़क जाम किया.
लापता मासूम की जन्मदिन के दिन ही बावड़ी में मिली लाश (28 दिसम्बर 2024)
साल के अंतिम समय, मुंगाना कस्बे के एक माता-पिता से उनके पुत्र को अलग किया गया. मूंगाणा कस्बे के सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतिम दिन 26 दिसंबर को लापता हुए मासूम की लाश 28 दिसम्बर को उसके जन्मदिन पर बावड़ी में मिली.
2025 में शहर को मिल सकता है बाईपास, गर्ल्स कॉलेज की बिल्डिंग
अब बात करें नए साल 2025 की, प्रतापगढ़ जिले में कहीं नई सौगातें नए साल 2025 में मिल सकती है. प्रतापगढ़ शहर की अगर बात करें तो 2025 में बाईपास की सुविधा मिल सकती है. जिससे शहर में लगने वाले जाम से आमजन को निजात मिलेगी.
वहीं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की सौगात भी इस साल 2025 में जनता को मिल सकती है. इसकी सौगात मिलने के बाद जिले में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो पाएगी. वहीं प्रतापगढ़ में गर्ल्स महाविद्यालय की बिल्डिंग, नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग, सहित कई अन्य सुविधाएं 2025 में मिल सकती हैं.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय