दिल्ली नगर निगम ने 11 अवैध डेयरी पर लगाया ताला, 245 लावारिस पशु किए जब्त
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम द्वारा इस हफ्ते केशोपुर, खयाला, बरवाला, संगम विहार, दक्षिणपुरी, छत्तरपुर, मंगलापुरी, आया नगर, वसंत विहार, अलकनंदा, रूप नगर, न्यू चंद्रावल, मलका गंज, वसंत कुंज, श्याम कॉलोनी, बुद्ध विहार और सेक्टर 3,5,7,8 रोहिणी में संयुक्त छापों के दौरान कुल 245 आवारा पशु पकड़े गए किए गए.
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम द्वारा इस हफ्ते केशोपुर, खयाला, बरवाला, संगम विहार, दक्षिणपुरी, छत्तरपुर, मंगलापुरी, आया नगर, वसंत विहार, अलकनंदा, रूप नगर, न्यू चंद्रावल, मलका गंज, वसंत कुंज, श्याम कॉलोनी, बुद्ध विहार और सेक्टर 3,5,7,8 रोहिणी में संयुक्त छापों के दौरान कुल 245 आवारा पशु पकड़े गए किए गए. साथ ही, संगम विहार, सीलमपुर, हस्ताल और आया नगर में कुल 11 अवैध डेयरी बंद कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः साकेत कोर्ट के गोलीकांड में घायल महिला की करतूते आई सामने, दर्जनों मामले थाने में दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
उपरोक्त कार्यों के अलावा, आया नगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी की गई थी, जिसमें उन डेयरी मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा गया था जिन्होंने स्टाफ और पशु धारक ट्रक पर पत्थर फेंके थे. इस पत्थरबाजी के दौरान ट्रक का फ्रंट मिरर तोड़ा गया और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी में अवरोध उत्पन्न किया गया था. निगम ने कहा कि अवैध डेयरी से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई होगी और अधिक से अधिक संख्या में अवैध डेयरी बंद की जाएगी. निगम ने भी उन सभी कर्मचारियों की सराहना की है जो इन कार्रवाइयों को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं.
(इनपुटः बलराम पांडेय)