Name Astrology: किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन पर भी असर डालता है. आपके नाम के पहले अक्षर से यह तय होता है कि आप अपने जीवन में कितनी सफलता हासिल करेंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नाम वाली लड़कियों की लिस्ट लेकर आए हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन अक्षरों से जिन लड़कियों के नाम की शुरुआत होती है, वो अपने जीवन में सफलता की नए मुकाम हासिल करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

C अक्षर से नाम की शुरुआत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम C अक्षर से  शुरू होता है, वो खुशमिजाज होती हैं और अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करती हैं. ये अपने भविष्य को लेकर जो भी फैसला लेती हैं वो सही साबित होता है और हर दिन के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित करती हैं. 


K अक्षर से नाम की शुरुआत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम K अक्षर से  शुरू होता है, वो छोड़ा जिद्दी स्वाभाव की होती हैं, ये एक बार जो सोच लेती हैं उसे किसी भी कंडीशन में करके ही मानती हैं. ये अपनी लगन और मेहनत से जीवन में सफलता हासिल करती हैं. इनके जीवन में पैसे की कभी कोई कमी नहीं होती है. 


Name Astrology: इन नाम वाले लोगों की अलग है शान, मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान


 


M अक्षर से नाम की शुरुआत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम M अक्षर से  शुरू होता है, इनकी सबसे बड़ी क्वालिटी इनके बात करने का तरीका होता है. ये जहां भी जाती हैं अपने बोलने की शैली से सबका दिल जीत लेती हैं. अपनी शानदार पर्सनालिटी और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति की मदद से ये जीवन में सफलता हासिल करती हैं.


P अक्षर से नाम की शुरुआत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम P अक्षर से  शुरू होता है, उनके अंदर सफलता की भूख होती है, जिसे मिटाने के लिए वो कठिन मेहनत करती हैं. इस नाम वाली लड़कियां सपने देखने से ज्यादा उसे पूरा करने पर काम करती हैं. ये अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाती हैं.  


V अक्षर से नाम की शुरुआत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम V अक्षर से  शुरू होता है, उनमें अपने लक्ष्य को लेकर गजब की एकाग्रता होती है, ये अपने लक्ष्य को पाने के लिए बिना डरे मेहनत करती हैं और आखिरी में सफलता हासिल करती हैं. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.