Namo Bharat Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन से आरंभ हो गया है. यह ट्रेन रविवार को 11:45 बजे दिल्ली के बोर्डर में प्रवेश कर गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से सवार होकर नौ मिनट में न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक यात्रा की, जिससे कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के विस्तार का उद्घाटन हुआ.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमो भारत ट्रेन का रूट और समय (Namo Bharat Train Route and Time)


यह ट्रेन आनंद विहार पर रुकेगी, लेकिन प्रधानमंत्री की ट्रेन को इस पर नहीं रोका गया. शाम पांच बजे से नमो भारत ट्रेन आम लोगों के लिए चालू कर दी गई है. अब यात्री 40 मिनट में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे. आनंद विहार स्टेशन से मेरठ तक का सफर मात्र 35 मिनट में तय होगा.   


नमो भारत स्टेशनों की संख्या (Namo Bharat Delhi-Meerut RRTS)


इस नई शुरुआत के साथ, नमो भारत ट्रेन के परिचालन का दायरा अब 42 किलोमीटर से बढ़कर 55 किलोमीटर हो गया है. अब इस कॉरिडोर पर स्टेशनों की संख्या नौ से बढ़कर 11 हो गई है. जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ शामिल हैं.


न्यू अशोक नगर से नमो भारत का किराया
स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
आनंद विहार 30 45
साहिबाबाद  50 75
गाजियाबाद 60 90
गुलधर 70 105
दुहाई 80 120
दुहाई़ डिपो 90 135
मुरादनगर
100
150
मोदीनगर 120 180
मोदीनगर साउथ 130 195
मोदीनगर नॉर्थ  150 225

 

आनंद विहार से नमो भारत का किराया
स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
साहिबाबाद
30
45
गाजियाबाद
40
60
गुलधर 50 75
दुहाई 60 90
दुहाई़ डिपो 70 105
मुरादनगर 80 120
मोदीनगर साउथ 90 135
मोदीनगर नॉर्थ 100 150
मेरठ साउथ 130 195