Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग सीरीज में जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 88.44 मीटर का थ्रो किया. यह मैच कल यानी 8 सितंबर को खेला गया था. इस दिन का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान है. इस दिन कोहली ने अपने करियर का पहला टी-20 शतक लगाया था. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हॉल लेकर पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं अब नीरज चोपड़ा ने भी कल डायमंड ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पिछले तीन सालों में इस बार सबसे कम रहीं नीट की कट ऑफ, देखें सीटों की संख्या


नीरज चोपड़ा ने यह कीर्तिमान अपने नाम करने के लिए चेक रिपब्लिक के जाकूब वैडलेक और जर्मनी के जूलियन वेबर को पीछे छोड़ा. नीरज चोपड़ा ने फाइनल मैच में फाउल के साथ आगाज किया, जबकि वैडलेक ने पहले ही प्रयास में 84.15 मीटर की दूरी हासिल की. नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी हासिल की और मैच के आखिरी प्रयास तक कोई भी खिलाड़ी इसे पार नहीं कर सका.


इस दौरान नीरज चोपड़ा ने 3 ऐसे थ्रो किये जो बाकि खिलाड़ियों से आगे थे. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे प्रयास में 86.11 मीटर, 5वें प्रयास में 87 मीटर और अपने अंतिम प्रयास में 83.60 मीटर की दूरी हासिल की. वहीं वैडलेक ने अपने दूसरे प्रयास में 86.94 मीटर हासिल करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया


इस जीत के साथ ही नीरज का दुनिया की हर बड़ी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने का सेट भी पूरा हो गया है. नीरज ने साल 2021 में ओलंपिक का गोल्ड, एशियन गेम्स 2018 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 मे गोल्ड और इसी साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है.