नोएडाः शहर को स्वच्छ रखने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटका और पान खाकर थूकने से लोगों को रोकने के लिये अब नो थू-थू अभियान चलाया गया है. नोएडा के osd और सीनियर मैनेजर बस स्टैंड पर गुटका और पान खाकर थूकते हुए दाग को साफ करते नजर आए. नौएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इन्दु प्रकाश सिंह एवं गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक (हेल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) ‘अब नो थू-थू अभियान’ शामिल रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान खाकर थूकने से रोका और लोगों से नोएडा शहर को गंदा न करने का आग्रह किया. NGO मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति द्वारा ‘सेक्टर 34 के बस स्टैंड पर गुटखा एवं पान खाकर थूके गए दाग धब्बों को भी साफ किया गया. नोएडा के osd और सीनियर मैनेजर बस स्टैंड पर गुटका और पान खाकर थूकते हुए दाग को साफ करते नजर आए.


(इनपुटः बलराम पांडेय)