Arvind Kejriwal: साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग कैसे चला रहा है, विधानसभा में केजरीवाल ने उठाया सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2536640

Arvind Kejriwal: साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग कैसे चला रहा है, विधानसभा में केजरीवाल ने उठाया सवाल

Delhi Vidhansabha: आप संयोजक ने कहा कि जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं, तब से दिल्ली का बुरा हाल है. पिछले एक साल में अपहरण की घटनाएं 40 प्रतिशत बढ़ी है. दिल्ली में दर्जनभर गैंग हैं, लेकिन अमित शाह सोये हुए हैं.

Arvind Kejriwal: साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग कैसे चला रहा है, विधानसभा में केजरीवाल ने उठाया सवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में गृह मंत्री के पास जिम्मेदारी है कि दिल्ली को सुरक्षित रखा जाए. दिल्लीवासियों को सुरक्षा दें, लेकिन  अमित शाह जब से गृहमंत्री बने हैं, तब से दिल्ली का बुरा हाल हो गया है. दिल्लीवासियों को फिरौती की कॉल जा रही है, शूटआउट और किडनैपिंग हो रही है,  गैंग रेप कर महिलाओं की हत्या कर दी जाती है. 

लॉरेंस जेल से कैसे गैंग चला रहा है?
उन्होंने पिछले कुछ महीनों की वारदात का जिक्र किया. केजरीवाल ने कहा कि ग्रेटर कैलाश में 13 सितंबर को एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नारायणा में शोरूम और राजौरी गार्डन में गोलियां चलाई जाती हैं. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आप संयोजक ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई ने साबरमती जेल से ड्रामा मचा रखा है. यह समझ नहीं आ रहा वह जेल में गैंग कैसे चला रहा है. लॉरेंस बिश्नोई को क्या संरक्षण दे रखा है. साबरमती जेल में उसको क्या सुविधा दी जा रही है?

एक साल में अपहरण की घटनाएं 40% बढ़ीं 

केजरीवाल ने कहा, पिछले एक साल में अपहरण की घटनाएं 40 प्रतिशत बढ़ी है. दिल्ली में दर्जनभर गैंग हैं, लेकिन अमित शाह सोये हुए हैं. पूरी दुनिया को को ये पता है. दिल्ली पुलिस अमित शाह को खुलेआम चुनौती दे रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में व्यापारी और महिलाएं डरी हुई हैं. 17 साल के बच्चे मर्डर और गोलीबारी कर रहे हैं.  केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह क्या कर रहे हैं. इनसे दिल्ली नहीं संभल रही है. नांगलोई में एक दुकानदार के यहां फायरिंग की.  बीजेपी वालों ने वहां उन्हें जाने नहीं दिया. यह अपराध छुपाना चाहते हैं. दिल्ली को गैंगस्टर के नाम से जाना जाता है. अमित शाह के घर से 20 से 30 किलोमीटर की दूरी पर यह सब हो रहा है. 

 
 

Trending news