Noida Crime: नोएडा एलिवेटेड रोड बना जश्न का अड्डा, डांस करते हुए दिखाई दिए युवक, वीडियो वायरल
Noida Crime: एलिवेटेड रोड युवाओं के लिए रील बनाने और जश्न और बर्थडे बनाने का ठिकाना बन चुका है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें आधा दर्जन युवक कार के बोनट पर केक काटते फुलझड़ियां छोड़ते दिखाई दे रहे है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर नोएडा पुलिस हरकत में आई है और कार्रवाई की बात कह रही है.
Noida Crime: एलिवेटेड रोड जिसको की जाम से निजात देने के लिए बनाया गया था, मगर युवाओं के लिए ये रील बनाने और जश्न और बर्थडे बनाने का ठिकाना बन चुका है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें आधा दर्जन युवक कार के बोनट पर केक काटते फुलझड़ियां छोड़ते दिखाई दे रहे है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर नोएडा पुलिस हरकत में आई है और कार्रवाई की बात कह रही है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर ने शहर में होने वाली आगामी परीक्षाओं को देखते हुए 1 जुलाई से 20 जुलाई तक धारा 144 लगाई है, लेकिन इन युवाओं को न तो कानून की परवाह है न ही पुलिस का खौफ. सरे राह चलते एलिवेटेड रोड पर बर्थडे का जश्न मना रहे हैं. बोनट पर रख कर केक काट रहे हैं और पटाखे छोड़ रहे हैं, बेखौफ रहे युवक डांस करके बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह बवाल घंटों चला, लेकिन पुलिस का कोई अता पता नहीं था. जब इसका वीडियो वायरल होने लगा तो कोतवाली 24 पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की बात कह रही है.
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन का जश्न बनाने का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो चुके हैं. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की है.
(इनपुटः बलराम पांडेय)