Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी से समलैंगिक ऐप के माध्यम से ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठग लोगों को फंसाकर उनको डरा धमकाकर रुपये ट्रांसफर कराने, उनके पैसे व सामान को चोरी करते थे.  इस मामले में दादरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से अवैध हथियार व चोरी के 7000 रुपये नगद बरामद किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरसअल, दादरी थाने पर 21 सितंबर को एक युवक द्वारा तहरीर देकर विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप के खिलाफ शिकायत दी गई. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने उसकी जेब से सात हजार रुपये चोरी कर लिए और डरा धमकाकर कर एक लाख रुपये गूगल-पे खाते से ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुटी. 


रविवार को थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में वांछित विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप को दादरी सिकन्द्राबाद रोड पर बन्द पड़े सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने विजय उर्फ विज्जी के कब्जे से चोरी किए हुए 4000 रुपये व 1 अवैध तमंचा व कारतूस और कुलदीप के कब्जे से चोरी के 3,000 रुपये नगद बरामद कर लिए. 


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: UP में फिर उठा नेम प्लेट विवाद, महापंचायत में की गई ये मांग


पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग ग्राइंडर समलैंगिक ऐप के माध्यम से अलग-अलग आईडी बनाकर लोगों को अपने पास बुलाकर उसके सामान को चोरी व उसे डरा धमकाकर उसके पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों व हमारे एक अन्य साथी अरविन्द उर्फ अरुण ने मिलकर गे ऐप पर बैड बॉय नाम की आईडी वाले लड़के को फंसाने का प्लान बनाया. हमने राहुल नाम की आईडी से उसे बुलाया था तथा उसे लेने के लिए मोटरसाइकिल पर  विजय उर्फ विज्जी चिटहैरा नहर पुलिया के पास गया था. जहां से उसे साथ लेकर शाहपुर की तरफ नहर वाले रास्ते पर आगे कुलदीप और अरूण भी मिल गए थे. प्लानिंग के मुताबिक अरूण और कुलदीप ने उसकी जेब से 7000 रुपये निकाल लिए थे. आरोपियों द्वारा पीड़ित को डराया धमकाया गया कि हम तुम्हारे समलैंगिक होने की बात तुम्हारे घरवालों व रिश्तेदारों को बता देंगे और तुम्हारे खाते में जितने रुपये है हमे ट्रांसफर करो.


पीड़ित के खाते से आरोपियों द्वारा गूगल-पे के माध्यम से 80000 रुपये व 20000 रुपये दो बार में कुलदीप के खाते में ट्रांसफर कराए और फिर उसे छोडकर भाग गए. आरोपी विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप से बरामद 4000 व 3000 रुपये उसी घटना से बचे हैं. बाकी रूपयों को आरोपियों ने खर्च कर दिया गया है. फरार आरोपी अरविंद उर्फ अरुण की पुलिस तलाश कर रही है।


INPUT: BHUPESH PRATAP


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!