NEET UG 2022 Guidelines: देश के 500 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर कल  NEET UG Exam 2022 का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में देशभर के लगभग 18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा परीक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा में जाने से पहले एक बार इन्हें जरूर पढ़ लें.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा की तारीख- 17 जुलाई
परीक्षा का समय- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट (200 मिनट)


इन चीजों को ले जाने की है अनुमति
1. पानी की बोतल, जो ट्रांसपेरेंट हो लेकर जा सकते हैं. 
2. हैंड सैनिटाइजर की 50 मिली की बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं.ॉ


इन चीजों का रखें विशेष ध्यान
1. अपने साथ नीट एडमिट कार्ड, सेल्फ डेक्लरेशन फॉर्म और अंडरटेकिंग फॉर्म जरूर लेकर जाएं. 
2. अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं. 
3. परीक्षा देने के लिए नीले या काले बॉलपॉइंट पेन लेकर जाएं. 


ड्रेस कोड में इन चीजों की नहीं है अनुमति 
1. परीक्षा में जूते पहनकर जाने की इजाजत नहीं है. 
2. पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने की इजाजत नहीं है. 
3. जूलरी, टोपी, पर्स, डिजिटल वॉच, सनग्लासेज ले जाने की इजाजत नहीं हैं. 


इन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं 
1. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे - ब्लूटूथ, मोबाइल, कैलकुलेटर, माइक्रोफोन, स्मार्ट वॉच आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. 
2. परीक्षा हॉल में खाने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. 
3. परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी अन्य डॉक्यूमेंट ले जाने की अनुमति नहीं है. 


Watch Live TV