Nuh Violence: प्रशासन ने तोड़ा घर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिया प्लॉट, तीन हिंदू परिवारों को भी 1-1 लाख रुपये की मदद
Nuh Violence: एक कार्यक्रम में उन कुछ लोगों को 100-100 गज के प्लॉट और एक-एक लाख रुपये की रकम दी गई है, जिनके घर जुलाई में हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने तोड़ दिए थे, जिन परिवारों को मदद मिली है उसमें कुछ हिंदू भी शामिल हैं.
Nuh News: जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ ताकतें हिंदुओं और मुसलमानों को एक- दूसरे से अलग करने के लिए दंगा कराती हैं और इससे किसी एक खास समुदाय का नहीं बल्कि देश का नुकसान होता है. मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि आजादी के बाद हुए दंगों के असली दोषी को सजा दिलाने की कभी कोशिश नहीं की गई है.
लोगों को दी गई जमीन और पैसे की मदद
जमीयत प्रमुख ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. इस कार्यक्रम में उन कुछ लोगों को 100-100 गज के प्लॉट और एक-एक लाख रुपये की रकम दी गई है, जिनके घर जुलाई में हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने तोड़ दिए थे. मौलाना मदनी ने कहा, "दुनिया का हर मजहब इंसानीयत, सहिष्णुता और भाईचारे का पैगाम देता है. इसलिए जो लोग धर्म का इस्तेमाल नफरत और हिंसा के लिए करते हैं उन्हें अपने धर्म का सच्चा अनुयायी नहीं कहा जा सकता." वर्ल्ड मुस्लिम लीग के सदस्य ने आरोप लगाया, "संवेदनशील मुद्दे पर शासकों को गंभीरता से विचार करना चाहिए. मगर दुखद बात यह है कि राजनीतिक नेता सत्ता के लिए देश और जनता की समस्याओं के बजाय धर्म के आधार पर नफरत की राजनीति कर रहे हैं जो देश के लिए बहुत घातक है."
दंगे होते नहीं बल्कि कराए जाते हैं
मदनी ने कहा, "दंगे होते नहीं हैं, बल्कि कराए जाते हैं और इसके पीछे उन ताकतों का हाथ होता है जो नफरत के आधार पर हिंदुओं और मुसलमानों को एक-दूसरे से अलग कर देना चाहती हैं. आजादी के बाद से देशभर में हजारों की संख्या में दंगे हो चुके हैं, मगर निराशाजनक बात यह है कि किसी एक दंगे में भी असली दोषी को सजा दिलाने की कोशिश नहीं की गई.
घरों को तोड़ दिया गया था
जमीयत के मौलाना साबिर कासमी इब्राहिम इजिंनियर ने बताया कि फिरोजपुर झिरका में दंगे के बाद प्रशासन ने यह कहते हुए अनेक घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया था कि ये वन विभाग की भूमि पर बने हैं, उनमें से 17 मुस्लिमों को पुनर्वास के लिए 100-100 गज के प्लॉट और एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं, जबकि तीन हिंदुओं को एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं. मदनी ने कहा कि एक सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें सामने आया कि ये बहुत गरीब हैं और उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है और इस आधार पर उनका चयन किया गया.
ये भी पढ़ें: गुलफाम की जिद से हारी मुसीबत, पावरलिफ्टिंग में दिल्ली को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
दूध घाटी की तलहटी पर रहते थे
कार्यक्रम में मौलाना मदनी से एक लाख रुपये की राशि का चेक लेने के बाद 42 वर्षीय रामपाल ने कहा कि वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ दूध की घाटी में एक पहाड़ी की तलहटी पर रहते थे, लेकिन जुलाई में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने उनका घर तोड़ दिया. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रामपाल ने कहा कि उनका कोई कसूर नहीं था फिर भी प्रशासन ने उन्हें बेघर कर दिया और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं 28 वर्षीय जोगिंदर ने कहा कि कुछ महीने पहले हुए झगड़े के बाद उनका घर प्रशासन ने बिना नोटिस दिए तोड़ दिया था और आज उन्हें एक लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा हम कुछ और पैसे मिलाकर जगह खरीदेंगे.
INPUT- Anil Mohania