Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म की तारीख से व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है, जो उसके जीवन, स्वभाव और करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं, और प्रत्येक मूलांक का अपना विशेष महत्व होता है. आइए, मूलांक 4, 6 और 9 के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 4: ऐसा माना जाता है कि मूलांक 4 के कुछ जातकों को मैरिड लाइफ में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्हें उनकी मैरिड लाइफ में सम्मान और प्यार नहीं मिल पाता है. इनके रिश्ते कई बार इनके एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूट जाता है. वहीं इस मूलांक वाल पार्टनर को गुस्सा बुत आता है. कई लोगों का तो डिवोर्स तक बात पहुंच जाती है. जब तक पार्टनर को सब कुछ समझ में आता है सिचुएशन हाथ से निकल चुकी होती है. 


मूलांक 6: मूलांक 6 के जातक बहुत ही अट्रैक्टिव होते है. साथ ही यह बहुत मिलनसार होते है. यह जल्द ही नए कनेक्शन बना लेते हैं, जो कि इनके पार्टनर को नहीं भाता है. इसके साथ ही अगर ये मूलांक वाले अपने साथी से इमोशनल कनेक्ट नहीं होते हैं तो सेपरेशन के ऑप्शन भी तलाशने लगते हैं. इनका शुक्र अंक होता है. साथ ही इनको लाइफ में शांति काफी प्रिय होती है. कई बार इन लोगों को रिश्ते में इमोशनल सपोर्ट नहीं मिल पाता और यह परेशान हो जाते हैं. 


ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों पर दबाव, ब्राह्मण समाज की 15 विधानसभा सीटों पर निगाह


मूलांक 9: वहीं इस मूलांक का जतक अपनी लव लाइफ को अपनी कंट्रोल में रखना चाहता है. इस मूलांक के पार्टनर काफी डॉमिनेटिंग होते हैं. साथ ही प्रेमी आपकी बातों तो समझना नहीं चाहता है. इस मूलांक के लोगों के एकस्ट्रा मेरिटल अफेयर के कारण मैरिड लाइफ खराब होती है.  


Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।